काॅरपोरेट व प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान करे गुरुग्राम, 19 नवंबर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता अनुपयुक्त स्थिति को देखते हुए डीसी अजय कुमार ने काॅरपोरेट व प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को 50 प्रतिशत स्टाफ बुलाए जाने की हिदायत जारी की है। डीसी अजय कुमार ने ग्रैप-4 के तहत आज जारी किए अपने आदेश में कहा है कि निजी व काॅरपोरेट सेक्टर की कंपनियां अपने आधे स्टाफ को 20 नवंबर से वर्क फॉर होम की अनुमति प्रदान करें, ताकि कर्मचारी अपने घर पर रहकर काम कर सकें। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में एडवाइजरी जारी करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से प्रदूषण कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को रोक दिया गया है तथा कूड़ा-कर्कट जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा है कि वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक ये आदेश जारी रहेंगे। उन्होंने कहा है कि कंपनियां यह कदम उठा कर जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। Post navigation देश को आर्थिक मजबूती देने में स्व. इंदिरा गांधी की नीतियां भी थीं मजबूत : पंकज डावर जिलास्तरीय युवा महोत्सव के समापन पर मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने किया युवाओं को पुरस्कृत