चंडीगढ़ः दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. जिसे देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के एनसीआर में आने वाले जिलों के स्कूलों में कक्षा पहले से लेकर 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगा. इस दौरान प्रदेश के चार जिलों गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. बढ़ते प्रदूषण का देखते हुए हरियाणा सरकार ने एनसीआर में आने वाले जिलों में पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को अस्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया है. यहां पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान 3 के तहत यह फैसला लिया गया है. ऐसे में प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि, अन्य 10 शहरों में भी स्कूलों की छुट्टी की जा सकती है. इनमें फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं. जहां छुट्टी घोषित की जा सकती है. Post navigation हरियाणा के मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता हेमंत सांगवान को दी शुभकामनाएं