कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का किया दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 5 नवम्बर : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि 7 नवम्बर को जिला कुरुक्षेत्र में छठ पूजा महोत्सव का राज्यस्तरीय कार्यक्रम पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उपायुक्त नेहा सिंह कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रही थीं।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कान्फ्रेस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त ने छठ पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर संस्थाओं के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जो-जो तैयारियां एवं कार्य किए जाने हैं उस बारे विस्तार से जानकारी हासिल करते हुए सभी को कहा कि बेहतर समन्वय बनाकर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करना है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए भी सौभाग्य है कि कुरुक्षेत्र में उपायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही राज्यस्तरीय कार्यक्रम का यहां पर आयोजन हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के दृष्टिगत बताया कि 7 नवम्बर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा एवं अन्य विशिष्ठ अतिथि सायंकाल ब्रहमसरोवर पर आरती में भाग लेंगे और उसके उपरांत पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि केडीबी, नगर परिषद व संस्था के प्रतिनिधि बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम स्थल व आस-पास सफाई व्यवस्था के कार्य को करवाना सुनिश्चित करवाएं। इसके साथ-साथ जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ वीआईपी शौचालय की व्यवस्था, दमकल विभाग फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस की व्यवस्था, पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के कार्य को करवाना सुनिश्चित करेंगे। केडीबी पार्किंग व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त नेहा सिंह ने यह भी कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के तहत कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखे न बजाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि प्लास्टिक का प्रयोग न हो। घाट पर भी जो शौचालय है, उनकी भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए टैंट संचालक को कहा कि समय रहते यहां पर जो शामियाना लगाया जाना है, वह लग जाना सुनिश्चित हो जाना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट किया कि उनके विभाग से सम्बंधित जो कार्य किए जाने हैं वे सभी समय रहते हो जाने चाहिए।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट, एसडीएम थानेसर कपिल शर्मा, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, अस्टेट आफिसर नसीब कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेंद्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, एआईपीआरओ बलराम शर्मा, अंर्तराष्ट्रीय गीता जयंती मेला आथोरिटी के सदस्य सौरभ चौधरी, ईओ अभय सिंह यादव, श्री गऊ गीता गायत्री सत्संग समिति के प्रधान अनिल कुमार शास्त्री, छठ पर्व सेवा समिति के प्रधान संतोष सारवान, श्री पुर्वाचल छठ पर्व महासभा के प्रधान राजीव कुमार रॉय के साथ-साथ सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण व अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!