भारतीय त्यौहारों के साथ परम्परा, संस्कार एवं वैज्ञानिक मान्यताएं भी जुड़ी हैं। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 1 नवम्बर : सनातन परम्परा के अनुसार जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने श्रद्धालुओं के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया तथा समाज में सर्वजन कल्याण की कामना की। उन्होंने दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि त्यौहार मनाने का मकसद केवल मौज मस्ती एवं आनंदित होना नहीं है। सनातन धर्म में भारतीय त्यौहारों का श्रद्धा के साथ वैज्ञानिक महत्व भी है। हर त्यौहार के साथ मौसम एवं वैज्ञानिक प्रमाण भी मौजूद हैं। उन्होंने सनातन प्रेमियों एवं भारतवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर त्यौहार पूरे विधि विधान एवं परम्परा अनुसार ही मनाना चाहिए। अपने देवी देवताओं और इष्ट की पूजा करनी चाहिए। महंत राजेंद्र पुरी ने वैज्ञानिक तथ्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि ज़्यादातर त्यौहार हमारे रोज़ मर्रा के जीवन से जुड़े हुए हैं। कोई त्यौहार आने वाले मौसम के बदलाव की सूचना देता है तो कोई त्यौहार किसी प्राकृतिक संसाधन के बारे में सचेत करने की कोशिश करता है। हर त्यौहार को मनाने के पीछे कोई न कोई उद्देश्य होता है। Post navigation दीपावली पर्व पर भगवान् गणेश और मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा क्यों होती है ? : डॉ. सुरेश मिश्रा