मनोहर लाल खट्टर की सरकार थी, तब अनिल विज गृहमंत्री हुआ करते थे और हर शनिवार को जनता दरबार लगाते थे. इस दौरान राज्यभर से लोग अपनी समस्या लेकर आते थे

चंडीगढ़ः हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनिल विज दूसरे जिले से आए लोगों की समस्याओं को सुनने से मना कर रहे हैं । वीडियो में अनिल विज अंबाला कैंट के सदर बाजार चौक पर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं । इस दौरान वहां कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद से एक शख्स आया और अपनी समस्याएं सुनाने लगा तभी अनिल विज ने उसे बीच में रोकते हुए कहा, ‘मैंने बाहर की समस्याएं सुननी बंद कर दी हैं. आप मुख्यमंत्री के पास जाओ, वो सभी की समस्याएं सुन रहे हैं, उनको जाकर सुनाओ. मैंने बंद कर दी है, मैं अब अपने हलके की समस्याएं सुनता हूं’।

बता दें कि जब सूबे में मनोहर लाल खट्टर की सरकार थी, तब अनिल विज गृहमंत्री हुआ करते थे और हर शनिवार को जनता दरबार लगाते थे। इस दौरान राज्यभर से लोग अपनी समस्या लेकर आते थे, अनिल विज लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद तुरंत अधिकारी को फोन लगाते थे और अगर अधिकारी की कमी होती थी तो फोन पर ही फटकार भी लगाते थे, साथ ही संबंधित व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का निर्देश भी देते थे।

बता दें कि नवनिर्वाचित नायब सरकार में परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज एक्शन मूड में थे । करीब 7 दिन पहले उन्होंने अंबाला, करनाल और पानीपत बस अड्डे का निरीक्षण किया । इस दौरान जब उन्हें अंबाला कैंट बस स्टैंड पर दुकान के बाहर सामान रखा हुआ दिखाई दिया तो भड़क गए और दुकानदारों को जमकर लताड़ लगाई. यही नहीं उन्होंने बस स्टैंड के इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया।

error: Content is protected !!