-डॉ. संदीप आर्य को मिला सर डाईट्रीच ब्रेंडिस अवार्ड, डॉ. राजेन्द्र कुमार को शैक्षणिक उपलब्धि अवार्ड

हिसार: 26 अक्तुबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों डॉ. संदीप आर्य को सर डाईट्रीच ब्रेंडिस अवार्ड से नवाजा गया व डॉ. राजेन्द्र कुमार को शैक्षणिक उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हे यह अवार्ड शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर में एग्रीटेक इंटेलिजेंस एंड बियॉन्ड: कटिंग एज इन्नोवेशन इन एग्रीकल्चर एंड अलाइड साइंसेज विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में मिला है। वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी।

ज्ञात रहे सर डाईट्रीच ब्रेंडिस देश के पहले इंस्पेक्टर जरनल ऑफ फोरेस्ट थे। फोरेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप आर्य को 24 साल से अधिक के कार्यकाल में फोरेस्ट्री में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। डॉ. संदीप आर्य के 201 से अधिक शोध पत्र व अन्य प्रकाशन प्रकाशित हो चुके हैं। वह अमेरिका व आस्ट्रेलिया में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

डॉ. राजेन्द्र कुमार के पास 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है, उनके पास इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट, एमबीए, संचालन प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (आईईआई) के फेलो सदस्य का अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड है। वे एमराल्ड, स्प्रिंगर, एल्सेवियर आदि जैसी कई पत्रिकाओं में समीक्षक के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने संबंधित विषयों में 50 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित और प्रस्तुत किए हैं।

इस अवसर पर ओएसडी डॉ अतुल ढीगड़ा, कुलसचिव डॉ पवन कुमार, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस के पहुजा व अनुसंधान निदेशक डॉ राजबीर गर्ग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!