मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 13 अन्य नेताओं के साथ 17 अक्टूबर को शपथ ली थी. इसके बाद से विभागों के बंटवारे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. अब सीएम ने विभागों का बंटवारा किया है.

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी में रविवार (21 अक्टूबर) की रात को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे हैं. वहीं अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग दिए. मनोहर लाल खट्टर सरकार में विज गृह मंत्री थे.

सैनी 12 विभागों का कार्यभार संभालेंगे. गृह और वित्त के अलावा, वह योजना, आबकारी और कराधान, नगर और ग्राम नियोजन और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क और कानून मंत्रालय अपने पास रखे हैं.

आरती राव को क्या मिला?

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बेटी आरती राव को स्वास्थ्य, राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण, अरविंद शर्मा को जेल और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया है.

कृष्ण लाल पंवार विकास एवं पंचायत और माइन्स, महिपाल ढ़ांढा को एजुकेशन, विपुल गोयल को रेवेन्यू विभाग दिया गया है.

श्याम सिंह राणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जबकि रणबीर गंगवा लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग संभालेंगे. कृष्ण कुमार बेदी के पास सामाजिक न्याय, अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हैं.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्रालय दिया गया है. वहीं राज्य मंत्री गौरव गौतम (स्वतंत्र प्रभार) युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और खेल विभाग संभालेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *