— शांति पूर्ण और सौहार्द भरे माहौल में हुआ मतदान गुरुग्राम। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपनी प्रचंड जीत का दावा किया है। अपने गृह क्षेत्र अर्जुन नगर में वोट डालने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मोहित मदनलाल ग्रोवर ने कहा कि शहर के मतदाताओं का रुझान बता रहा है इस बार गुड़गांव बदलाव करने जा रहा है। लोगों ने शहर की समस्याओं के खिलाफ वोट किया है। निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बनने पर शहर को समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुबह से लेकर दोपहर तक मतदान केदो पर लगी मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन इस बात की गवाह है किलो भाजपा के 10 साल के शासन से आज जाकर कांग्रेसपर भरोसा जाता रहे हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण और सुहाग के माहौल में मतदान के लिए मतदाताओं का आभार भी जताया। बन रही कांग्रेस की सरकार… सुरक्षित होंगे सबके अधिकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कांग्रेस की सरकार गठन का दावा किया है। पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद निश्चित ही सबके अधिकार सुरक्षित होंगे सबको उनके हिस्से का हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक राजस्व देने के बाद भी भाजपा ने गुरुग्राम के साथ ज्यादतियां की है। गुरुग्राम की जनता ने वोट की चोट से अपना बदला ले लिया है। सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही गुरुग्राम के हालातो में बदलाव आना शुरू होगा। पंकज डावर ने दावा किया कि आने वाले 5 साल कांग्रेस गुरुग्राम के साथ हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करेगी। पूरे प्रदेश के साथ गुरुग्राम को फिर से तरक्की की राह पर लेकर जाएगी। उन्होंने मतदाताओं का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया। Post navigation बिजली चोरी का मामला अदालत ने पाया गलत जिला में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी पर्यवेक्षक रहे दिन भर एक्टिव