कांग्रेस के सात वादे-पक्के इरादे पर आधारित घोषणा पत्र से भाजपा में भारी बौखलाहट व निराशा : विद्रोही

प्रधानमंत्री मोदी जी हरियाणा आगमन पर कल हिसार में अपनीे सरकार की दस साल कीे कथित उपलब्धियों को भूलकर पूरा भाषण कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार करके चलते बने : विद्रोही

हरियाणा में चुनाव प्रचार करने आये प्रधानमंत्री मोदी जी के चेहरे पर कोई भी नागरिक स्पष्ट तौर पर हताशा व निराशा देख सकता है : विद्रोही

29 सितम्बर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए घोषित कांग्रेस के सात वादे-पक्के इरादे नाम से घोषित सात गारंटियों पर भाजपा पहले ही बौखलाकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही थी और अब इसी संदर्भ में कांग्रेस का विधिवत रूप सेे घोषणा पत्र जारी करने से भाजपा में इस कदर हताशा व निराशा आ गई है कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी हरियाणा आगमन पर कल हिसार में अपनीे सरकार की दस साल कीे कथित उपलब्धियों को भूलकर पूरा भाषण कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार करके चलते बने। विद्रोही ने कहा कि जो भाजपा कांग्रेस के सात वादे-पक्के इरादे नाम की सात गारंटियों में से पांच खुद चुराकर भाजपा घोषणा पत्र में शामिल कर चुकी है, ऐसी अनैतिक वादे चोर भाजपा को क्या कांग्रेस की आलोचना करने व 7 गारंटियों पर आधारित कांग्रेस घोषणा पत्र की आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार है? कांग्रेस के सात वादे-पक्के इरादे पर आधारित घोषणा पत्र से भाजपा में भारी बौखलाहट व निराशा है। कांग्रेस के सकारात्मक, जनहित में आक्रमक चुनाव प्रचार से भाजपा नेतृत्व पहले ही अवसाद में था, लेकिन अब कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद तो भाजपा ने सौ प्रतिशत मान लिया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जितना अब उसके बूते से बाहर है।

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में चुनाव प्रचार करने आये प्रधानमंत्री मोदी जी के चेहरे पर कोई भी नागरिक स्पष्ट तौर पर हताशा व निराशा देख सकता है। मोदीजी के चहरे से साफ दिख रहा है कि वे माने चुके है कि हरियाणा में उनकी दाल नहीे गलने वाली। इसी के चलते प्रधानमंत्रीे मोदी की अब तक हुई तीनों जनसभाओं में न तो अपेक्षित लोग जुटे और जो थोडे-बहुत लोग आये भी, उनमें दूर-दूर तक जोश नही दिखा। जब प्रधानमंत्री के स्वयं का चेहरा कांग्रेस की साफ दिख रही जीत के चलते बुझा हुआ है तो सहज अनुमान लगा ले कि हरियाणा भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में किस कदर हताशा होगी। कांग्रेस के घोषणा पत्र से आमजन के जीवन में जो क्रांतिकारी परिवर्तन आने की आशा है, वह भाजपा को लोगों के चेहरे पर दिख रही है जिससे भाजपा सब कुछ भूलकर कांग्रेस के खिलाफ सत्ता बल व कालेधन के दुरूपयोग से दुष्प्रचार करके झूठ पर झूठ बोल रही है, उससे हरियाणा के आमजन का कांग्रेस पर विश्वास बढ़ता जा रहा है और 4 अक्टूबर तक यह विश्वास ऐसी आंधी मेें बदल जायेगा है कि 5 अक्टूबर को भाजपा के राजनीति तम्बू उडने तय है।   

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected !!