*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत अनेक वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद*

चंडीगढ़, 11 सितंबर। नामांकन भरने के आखिरी दिन भाजपा के 26 प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। गुरुवार को भाजपा के सभी प्रत्याशी अलग-अलग विधानसभाओं में नामांकन भरेंगे। नामांकन के अवसर पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब प्रत्याशियों का नामांकन कराएंगे और नामांकन सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

कैथल विधानसभा से लीलाराम अपना नामांकन भरेंगे। इसी तरह नीलोखेड़ी से भगवान दास कबीरपंथी, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, समालखा से मनमोहन भड़ाना, गोहाना से डा. अरविंद शर्मा, जींद से डा. कृष्ण मिड्ढा, तोशाम से श्रुति चौधरी, महम से दीपक हुड्डा, गढ़ी सांपला किलोई से श्रीमती मंजू हुड्डा, कोसली से अनिल डहीना, नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहवा से जय भगवान शर्मा अपना नामांकन भरेंगे।

पुण्डरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नौर से देवेन्द्र कौशिक, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से सरदार बलदेव सिंह, ऐलनाबाद से अमीरचंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, बावल से डा. कृष्ण कुमार, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, हथीन से मनोज रावत, होड़ल से हरविन्द्र सिंह, बड़खल से दिनेश अदलखा अपनी-अपनी विधानसभाओं में नामांकन भरेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, बाबा बालकनाथ, ज्ञानचंद गुप्ता, नवीन जिंदल, संजीव बालियान आदि नेता भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन कराएंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

error: Content is protected !!