कांग्रेस के लिए गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर और बादशाहपुर से वर्धन यादव अपनी किस्मत आजमाएंगे. नब्बे-सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. चंडीगढ़, 8 सितंबर। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट रविवार को जारी कर दी. उचाना कलां से चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेटे विजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. इसी तरह, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी पर पार्टी ने भरोसा जताया. तोशाम विधानसभा क्षेत्र से दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) श्रुति चौधरी को टिकट दिया है, जो अनिरुद्ध चौधरी की चचेरी बहन हैं. कांग्रेस के लिए गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर और बादशाहपुर से वर्धन यादव अपनी किस्मत आजमाएंगे. उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 5 अक्टूबर को प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ चुकी है. एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इस सबके बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है. Post navigation जनता के उत्साह से हर बूथ पर कमल का फूल खिलना तय : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा ने एक बार भी नहीं बढ़ाया कांग्रेस जितना एमएसपी: कुमारी सैलजा