हरियाणा में पैसे और परिवारवाद की है राजनीति : जयहिंद

संघर्ष को कोई वोट नही देता – जयहिंद

अजय चौटाला पर जयहिंद का तंज – अब अजय चौटाला बताए उसके पल्ले क्या हैं

युवा राजनीति से दूर रहे अच्छा रहेगा, राजनीति सिर्फ चंद परिवारों की – जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक – बीते बुधवार जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद राज्यसभा नामांकन को लेकर पत्रकारों से रूबरू हुए

वही बीजेपी के प्रत्याशी किरण चौधरी नामांकन पर नवीन जयहिंद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पिछले 20 दिन पहले जब कोई भी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं था तब बीजेपी, कांग्रेस ,जेजेपी पार्टियां कैंडिडेट लेनदेन की बात कर रही थी तब नवीन जयहिंद ने राज्यसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी इस बीच पत्रकार द्वारा पुछे गए सवाल पर अजय सिंह चौटाला जी का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि नवीन जयहिंद के पास तो कुछ भी नहीं है इसी पर नवीन जयहिंद ने कटाक्ष करते हुए कहा की उनके पास तो मान लिया कुछ नही था लेकिन आप बताए आप के पास क्या रह गया 10 विधायक  में से आपके पास क्या रह गया ( अकेले मां और बेटा) वही जयहिंद ने कहा की अजय सिंह चौटाला शायद पहले ही जानते थे की उनके पास कुछ नही है इसी लिए समर्थन करने की बात नहीं की

नवीन जयहिंद ने कहा कि उन्होंने इस चुनावी दंगल में संघर्ष के नाम पहले छुट्टी बोली थी और संघर्ष के 21 साल जिए है जिसमें लोगों के काम करवाए थे बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, खेलकोटा ऐसे अनेकों काम जो संघर्ष के बल पर सरकार से करवाएं ।

नवीन जयहिंद ने किरण चौधरी के नामांकन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले कांग्रेस और अब बीजेपी पार्टी से राज्यसभा के लिए नामांकन कर रही है तो जो बीजेपी परिवारवाद की बात कर रही है तो ये क्या है किरण चौधरी जी के ससुर जी स्वर्गीय सुरेंद्र जी खुद एमपी रहे थे, खुद भी मंत्री रह चुकी,और साथ में लड़की भी इसे परिवारवाद कहे या क्रांतिवाद।

नवीन जयहिंद ने कहा की बीजेपी को अपने और कार्यकर्ताओं के बारे में भी सोचना चाहिए था जो दिन रात उनके काम में लगे रहे ये सिर्फ दरी बिछाने वाले नही है

राज्यसभा भेजने पर नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर राज्यसभा भेजना था तो रामविलास शर्मा को भी भेजा जा सकता था जिन्होंने  पार्टी को खड़ा करने का काम किया ओम प्रकाश धनखड़ , मनीष ग्रोवर ,दादा गौतम को भी भेजा जा सकता था कांग्रेस से बुलाकर किरण चौधरी को भेजने का मतलब समझ नहीं आया और महिला ही भेजनी थी तो पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को भी भेज सकते थे ऐसे  अनेकों नाम है और ये तो बीजेपी के ही है ।

नवीन जयहिंद ने कहा कि आज के दौर में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को जमकर बुरा भला कहती हैं व गाली गलौज करती है लेकिन उन्होंने आज तक किसी पार्टी को गाली नहीं दी हमेशा मुद्दों की लड़ाई लड़ी  और संघर्ष किया  जयहिंद ने कहा कि अगर वह राज्यसभा में जाते तो उनकी मांग syl को लेकर होती जो हरियाणा का हक है , अलग हाई कोर्ट अलग राजधानी जिससे जो लोग अपनी समस्या लेकर जाते हैं उनके जल्द से जल्द समाधान हो सके लेकिन अब जनता को देखना है कोन कितने सवाल और हक की आवाज उठाता है

नवीन जयहिंद ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर आपके पास काम के अलावा समय हो और खर्च करने के लिए आपके पास 100 करोड़ रुपए हो बाप, दादा एमपी या एमएलए, मंत्री , मुख्यमंत्री हो तो ही अपनी राजनीति के बारे में सोचे सिर्फ सफेद कुर्ता पजामा पहनकर नेताओं के साथ घूमने से कुछ नहीं होगा

वही नवीन जय हिंद ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने  पिछले कुछ दिनों पहले 7027–822–822 नंबर जारी किया था जिस पर 12 हजार लोगो ने वोट कर जयहिंद का समर्थन किया वही जयहिंद ने कहा की पत्रकार साथी चाहे तो आज भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वोट को लेकर सर्वे करवा सकते हैं।

You May Have Missed