• इंटरनेट सेवाओं पर जिला प्रशासन की रहेगी निगरानी • जिलावासी शांति व सहयोग बनाए रखें चुनाव में गुरुग्राम, 19 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आम मतदाता किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक समाचार व सामाजिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिशों से सावधान रहें। सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से कोई व्यक्ति अफवाह फ़ैलाने की हरकत करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पटौदी, सोहना, गुड़गांव और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर कई टीमें एक्टिव मोड में रहेंगी। इसलिए शांति पूर्वक चुनाव संपन्न करवाने में आम नागरिक जिला प्रशासन का सहयोग करें। चुनाव के समय अक्सर कुछ शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं, जो किसी भी पार्टी, उम्मीदवार, धर्म, जाति या क्षेत्र के नाम पर अफवाहें फैलाने की कोशिश करते हैं। इनसे निपटने के लिए जल्दी ही विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर तथा जिला स्तर पर सक्षम अधिकारियों, पुलिस विभाग व विशेषज्ञों की टीमें गठित की जाएंगी। जो कि भड़काऊ भाषण, झूठी खबरों पर कड़ी निगरानी रखेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ-साथ आमजन से भी ये अनुरोध किया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से भ्रामक, आपत्तिजनक या विवादित पोस्ट न डालें। कोई भी प्रचार सामग्री पोस्ट करने से पहले से उसको भली-भांति पढ़ लें। चुनाव आयोग व जिला प्रशासन की सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवाओं पर पूरी नजर है। यदि कोई सोशल मीडिया पर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के संदर्भ में नागरिक सी-विजिल एप व टोल फ्री नंबर 1950 पर अपनी शिकायत रख सकते हैं। Post navigation भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्यौहार: पं. अमरचंद भारद्वाज आंखें नम, दिल में गम, भाव विभोर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आलम ……..