हरियाणा बनाओ अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में रखने की मांग की चण्डीगढ़ : हरियाणा बनाओ अभियान के तहत सैकड़ों अधिवक्ताओं और सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग उच्च न्यायालय और हरियाणा की नई राजधानी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। संस्था के संयोजक रणधीर सिंह बधरान एडवोकेट की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे इस मांग को कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में रखने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में एससी चौधरी पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, ईश्वर दूहन, सेवानिवृत्त आईजी, आईटीबीपी, एमएस चोपड़ा, पूर्व उप सचिव, भारत सरकार, एडवोकेट रणधीर सिंह बधरान, पूर्व अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा और संयोजक हरियाणा बनाओ अभियान, एडवोकेट सुरेंद्र बैरागी, पूर्व अध्यक्ष, अटॉर्नी एसोसिएशन ऑफ हरियाणा, एडवोकेट यशपाल राणा, एडवोकेट रविकांत सैन, एडवोकेट गोपाल गोयत सह-संयोजक हरियाणा बनाओ अभियान, एडवोकेट चांदवीर मंधान, एडवोकेट राजेश मंधान, एडवोकेट कुलदीप बधरान, एडवोकेट करण सिंह, एडवोकेट हरपाल सिंह, अधिवक्ता करमवीर मंधान, अधिवक्ता यादविंदर श्योराण, अधिवक्ता भारत भूषण बाल्मीकि, अधिवक्ता नरेंद्र, अधिवक्ता गुरुदेव मंधान, अधिवक्ता नरेंद्र बधरान अधिवक्ता सतनाम सिंह, नरेंद्र अधिवक्ता मखानी, अधिवक्ता सुरेश नोच आदि शामिल थे। हुड्डा ने इस मांग का समर्थन करते हुए सकारात्मक जवाब दिया। Post navigation हरियाणा में दशहरे से पूर्व सियासी महाभारत, विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी के पांच विधायकों ने छोड़ा साथ भ्रष्टाचार में रिकार्ड बनाने वाले मांग रहे हैं हिसाब, प्रदेश की जनता देगी जवाबः नायब सैनी