विनेश फोगाट के खिलाफ रचा षड्यंत्र एक दिन जरूर बेनकाब होगा : रणदीप सुरजेवाला

चंडीगढ: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीपसिंह सुरजेवाला ने विनेश फोगाट को मामूली वेट को लेकर पेरिस ओलंपिक से बाहर करने की कडी आलोचना की है। सुरजेवाला ने कहा कि आज खेल इतिहास का काला दिन है। सुरजेवाला ने कहा कि इस षडयंत्र से पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के खिलाफ रचा गया षड्यंत्र एक न एक दिन जरूर बेनकाब होगा। ये षड्यंत्र का चक्रव्यूह टूट कर रहेगा।

उन्होंने कई सवाल किए कि हिंदुस्तान की सरकार कहां है। देश के खेल मंत्री कहां है। देश के प्रधानमंत्री कहां है।

सवाल गहरे है जिसका जवाब लाजमी है। कौन है जिसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा है।

कौन है इस नफरती षड्यंत्र के पीछे। कौन है जिससे विनेश फोगाट की जीत हजम नहीं हुई।

किसका चेहरा बचाने की हुई कोशिश। सबका पर्दाफाश होगा। बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट को मामूली 100 ग्राम वेट ज्यादा होने पर फाईनल मैच से वंचित कर दिया। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है। लोगों ने भाजपा सरकार से इसको लेकर संज्ञान की मांग की है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!