कुलपति डॉ. राज नेहरू ने की केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात

स्टार्ट अप और उद्यमिता के प्रावधानों पर की चर्चा, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आने का निमंत्रण दिया।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और उन्हें स्टार्ट अप तथा उद्यमिता पर आधारित विभिन्न परियोजनाओं का ब्यौरा दिया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बजट में स्टार्ट अप पर किए गए प्रावधानों पर भी चर्चा की। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा स्टार्ट अप के क्षेत्र में की गई पहल और नीतियों से अवगत करवाते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय परिसर के अवलोकन का निमंत्रण भी दिया। आने वाले दिनों में वह श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के नवाचारों का अवलोकन करने आ सकते हैं। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा में कौशल शिक्षा का दोहरा मॉडल देश के सामने प्रस्तुत किया है।

हालिया बजट से पूर्व भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौशल संबंधित प्रावधानों पर परामर्श के लिए कुलपति डॉ. राज नेहरू को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ एक सार्थक मुलाकात हुई। उन्हें स्टार्ट अप को लेकर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए इको सिस्टम की जानकारी दी और केंद्रीय बजट में स्टार्ट अप को लेकर किए गए प्रावधानों पर भी चर्चा की। कुलपति डॉ. राज नेहरू में बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्टार्ट अप के विषयों में गहरी रुचि दिखाई है। साथ ही उन्होंने शिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्टार्ट अप के मार्फत स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एनडीए के तीसरे कार्यकाल में स्टार्ट अप एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रावधानों पर चर्चा की और इस दिशा में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

Previous post

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज फिर लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को जातिगत जनगणना के सवाल पर घेरा

Next post

मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने चार साल में बाहर कर पहला अग्निवीर बनाया : संजय सिंह

You May Have Missed