सरकार ने किये 15 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों के तबादाला आदेश जारी

चंडीगढ़, 27 जुलाई- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 15 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभागों के प्रधान सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के सीईओ तथा हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड के ओएसडी श्री विजेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

श्री डी सुरेश को आवास आयुक्त हरियाणा भवन, नई दिल्ली और उच्चतर शिक्षा विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है।

अतिरिक्त आवास आयुक्त हरियाणा भवन, नई दिल्ली और नगर निगम फरीदाबाद की आयुक्त श्रीमती ए. मोना श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

पंचकूला के उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला के मुख्य प्रशासक श्री यश गर्ग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और हरियाणा वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।

श्री सुशील सारवान को कुरुक्षेत्र का उपायुक्त लगाया गया है।

श्री पार्थ गुप्ता को अंबाला का उपायुक्त लगाया गया है।

मनदीप कौर को फतेहाबाद का उपायुक्त लगाया गया है।

पानीपत के उपायुक्त श्री विरेंद्र कुमार दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा निदेशक पर्यावरण और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

श्री राहुल हुड्डा को उच्चतर शिक्षा विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा निदेशक तकनीकी शिक्षा लगाया गया है।

नेहा सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा पंचकूला लगाया गया है।

श्री शांतनु शर्मा को सिरसा का उपायुक्त लगाया गया है।

श्री अभिषेक मीणा को रेवाड़ी का उपायुक्त लगाया गया है।

श्री राहुल नरवाल को चरखी दादरी का उपायुक्त लगाया गया है।

डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ को पलवल का उपायुक्त लगाया गया है।

श्री नीरज को करनाल का जिला नगर आयुक्त और नगर निगम करनाल का आयुक्त लगाया गया है।

स्थानांतरित एचसीएस अधिकारियों में मन्नत राणा को पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण, पंचकूला का संयुक्त सीईओ लगाया गया है।

श्री विश्वनाथ को पंचकूला का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

Previous post

अहीर रेजिमेंट की मांग उठाती रहेगी कांग्रेस, सरकार बनने पर केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव- हुड्डा 

Next post

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और RSO टीम द्वारा नाबालिगों (Underage) ड्राइविंग पर जागरूकता अभियान कीशुरुआत

You May Have Missed

error: Content is protected !!