मुख्यमंत्री भगवंत मान ऐसे बटेऊ अपने ससुरालियों को नहीं दे रहे हक़ का पानी- जयहिंद

एसवाईएल पर क्यों नहीं बोलता विपक्ष – जयहिंद

हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी और हाईकोर्ट – जयहिंद

रौनक शर्मा

चंडीगढ़ :~जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने वीरवार को यमुनानगर ,अंबाला, कुरुक्षेत्र,असन्ध , कैथल,सफ़ीदों सहित गोहाना में प्रेस वार्ता की । जयहिंद ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आपने आप को विपक्ष का संघर्ष करने वाले उम्मीवार के तौर पर दावेदारी पेश की

जयहिंद ने बताया की हरियाणा की जनता को न्याय के लिए बहुत समय और कई महीनो तक इंतजार करना पड़ता हैं इसलिए लिए जयहिंद ने हरियाणा के लिए अलग राजधानी के साथ साथ अलग हाईकोर्ट बनाने की मांग की ताकि जनता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके उन्हें न्याय के लिए इधर उधर और लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े । आज प्रदेश में साढ़े चार लाख से भी ज़्यादा केस पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है । ऐसे में जनता को न्याय मिलने में बहुत लंबा समय लग रहा है । विपक्ष के नेता क्यों नहीं बोल रहे है, आवाज़ क्यों नहीं उठा रहे है ।

जयहिंद ने प्रदेश के बेरोज़गारों की आवाज़ उठाते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए बेरोज़गारों की बारात निकाली थी। आज प्रदेश में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा सीईटी क्वालीफाई कैंडिडेट है । सरकार या तो इन्हें भर्ती करें या फिर इन्हें दस हज़ार बेरोज़गार भत्ता दिया जाये । पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के लिए भी भंडारा बोला था अब मोजूदा सीएम नायब सिंह सैनी के लिए भी वही भंडारा करेंगे अगर भर्ती पूरी करेंगे । ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को सीईटी के पेपर में बैठने का मौक़ा मिले और भर्ती पूरी हो ।

भगवंत मान ऐसे बटेऊ जो अपने ससुराल वालों को नहीं दे रहे पानी-जयहिंद

जयहिंद राज्यसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए जनता से समर्थन माँगा और विधायकों के नंबर सार्वजनिक किए और कहा जनता मेरे समर्थन के लिए भले ही कॉल न करें पर अपनी क्षेत्रीय समस्याओं के लिएअपने विधायक के पास कॉल ज़रूर करें ।

वही जयहिंद ने एसवाईएल के मुद्दे को बड़ी पुरजोर से उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश में पानी की सबसे बड़ी किल्लत है वो भी पीने के पानी की | किसानों के खेतों का तो और भी बड़ा बुरा हाल है | कोई भी इस मुद्दे पर नहीं बोल रहा है | सिर्फ़ एक बार इस मुद्दे पर बोलते है और फिर चार साल चुप रहते है। सरकार और विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू क्यों नहीं लागू करवा पा रहे है | वही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए तो आते है पानी देने की बारी आती है तो मुहं से एक शब्द नहीं निकलता| ऐसे बटेऊ है जो अपने ससुराल वालों को पानी ही नहीं दे रहे है।

एसवाईएल हरियाणा का हक़ का पानी है | आज प्रदेश के हर जिले -गावं में पानी की किल्लत चल रही है |सरकारी आंकड़ों के अनुसार 70 % हरियाणावासी जहरीला पानी पी रहा है | कहि लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है तो कहि पीने को पानी मिल ही नहीं रहा है| किसानों के खेत सुख रहे है | बच्चे -बुजुर्ग और महिलाएं गन्दा पानी पीने की वजह से लाइलाज बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | ऐसे में नेताओं को चाहिए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वे जनता के हक़ की आवाज उठाये और एसवाईएल पर खुल कर बोले | सब वोटों लुटने के चक्कर में एक्टिंग कर रहे है एक्शन कोई नहीं ले रहा है |