इनेलो और बसपा को भी पहले ही जनता ने नकारा : अनुराग ढांडा बीजेपी सरकार में हरियाणा में चल रही अपराधियों की सत्ता : अनुराग ढांडा प्रदेश में दिनदहाड़े व्यापारियों को निशाना बना रहे बदमाश: अनुराग ढांडा विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी बनेंगी प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत: अनुराग ढांडा प्रदेश में किसानों-मजदूरों की आवाज बनी आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा असंध/करनाल, 11 जुलाई – आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता कर हरियाणा में प्रतिदिन हो रही हत्याओं और फिरौती की घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर कड़ा कटाक्ष किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बीके कौशिक, लोकसभा उपाध्यक्ष दलविंदर चीमा, अमनदीप जुंडला और सुनील बिंदल मुख्य तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में इस वक्त गुंडाराज चल रहा है। रोजाना व्यापारियों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर हरियाणा में सरेआम गोली मार कर दो हत्याएं हुईं है। उन्होंने कहा कि कल हांसी में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई। आज सुबह गोहाना में पानीपत रोड पर एक दूध व्यापारी की हत्या कर दी गई। सोमवार की रात बीजेपी नेता के घर पर गोलीबारी की गई। पूरे प्रदेश में अलग अलग जगह अपराधी बेखौफ हत्याएं कर रहे हैं और फिरौती मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट समझ आता है कि जिस प्रदेश में पुलिस और सत्ता में बैठी पार्टी के नेता सुरक्षित नहीं, उस प्रदेश में आम आदमी कैसे सुरक्षित हो पाएगा। अब तक सात जिलों में फिरौती गैंग फैल चुका है। व्यापारियों और बड़े बड़े नेताओं और अफसरों से फिरौती मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी घटनाओं में पीड़ित पुलिस को सूचित भी नहीं करते, क्योंकि उनको जान का खतरा है। आज तक हरियाणा पुलिस और हरियाणा सरकार ये पता नहीं लगा पाई कि इन सभी घटनाओं के तार किस गैंग से जुड़े हैं। इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी नेताओं की सरपरस्ती में ये गैंग चलाया जा रहा है या पुलिस के बड़े अधिकारियों की शह पर अंडरवर्ल्ड स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह उनके नेतृत्व में बनी सरकार को संभाल पाने में नाकाम हैं। एक षड्यंत्र के तहत हरियाणा में डर का माहौल पैदा किया जा रहा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में आम आदमी पार्टी के तीसरे मजबूत विकल्प के तौर पर उभरी है। कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनावों में मिली वोटों से ये साफ है कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी तीसरा मजबूत विकल्प है। आम आदमी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने का काम करेगी। पूरे हरियाणा में आम आदमी पार्टी का जनसंवाद कार्यक्रम चल रहा है। सभी 7 हजार गांवों और 1 हजार से ज्यादा वार्डों में जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो असंवैधानिक रुप से शंभू बॉर्डर को बंद करके रखा हुआ था। इससे बीजेपी सरकार ने किसानों पर तो अत्याचार किया ही, साथ ही अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुचाया। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने समय समय पर आवाज भी उठाई कि किसानों का हरियाणा सरकार से कोई टकराव नहीं है ये दिल्ली जाना चाहते हैं इसलिए बॉर्डर को खोला जाए। हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक आदेश पारित किया कि सरकार एक सप्ताह के अंदर शंभू बॉर्डर को खोले। आज ये बात हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही स्थापित हो गई कि ये सड़क किसानों की वजह से बंद नहीं थी, बल्कि पुलिस ने सीमेंटेड बेरिकड्स लगाकर उस रोड को जाम किया हुआ था। Post navigation विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी का शंखनाद, करनाल में प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पोस्टर लॉंच मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया शुभारंभ