क्या हरियाणा में सक्रिय राजनीती करेगे जयहिंद ?

जयहिंद का एक फैसला किस पार्टी की बनाएगा सरकार

रौनक शर्मा

रोहतक / हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नेताओ ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है और हर रोज हरियाणा में नेताओ द्वारा बीजेपी या कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया हैं सुबह सुबह अखबारों की सुर्खियां देखने को मिलती है कि बीजेपी का कोई नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहा है या फिर कांग्रेस का कोई नेता बीजेपी में शामिल होने जा रहा हैं या इनेलो जजपा का कोई नेता पार्टी छोड़कर जा रहा है अखबारों में ऐसी सुर्खियां अब देखने को नहीं मिलेगी तो कब मिलेगी

हरियाणा में अगर बात रोहतक जिले की करे तो रोहतक में जयहिंद सेना प्रमुख एव सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद अपनी कार्यशैली को लेकर हरियाणा के लगभग सभी जिलों में सुर्खियों में रहता है सुर्खियों में रहने वाला अंबाला में तो पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का लगने वाला दरबार तो लगभग बंद हो चुका है लेकिन आज भी जयहिंद का जनता दरबार निरतर जारी है जिसके पास अलग-अलग जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं जयहिंद के पास हरियाणा की जनता का अपनी समस्या लेकर आने का मुख्य कारण भी यही है कि उनकी समस्याओं का निदान जयहिंद के पास जल्दी होता है

जय हिंद के पास अधिकतर आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान घंटे के हिसाब से होता है इसलिए वह जयहिंद के पास बिना किसी चिंता के अपनी समस्याएं लेकर जय हिंद के दरबार में आते हैं आश्चर्यजनक बात तो यह है की जयहिंद का दरबार खुले आसमान के नीचे टूटे हुए एक छोटे से तंबू में लगता है जहां पर हर जाति वर्ग धर्म की 36 बिरादरी के लोगों की समस्या का समाधान जयहिंद के जनता दरबार में होता है शायद ही कोई ऐसा दिन खाली जाता है जब जयहिंद के पास जनता का दरबार ना लगता हो अगर हरियाणा की राजनीति के नेताओं पर नजर डालें तो हरियाणा में पहले अनिल विज के पास सप्ताह में एक या दो दिन जनता दरबार लगता था लेकिन अगर जनता दरबार की ही बात करें तो नवीन जयहिंद के पास आए दिन जनता दरबार लगता है और जनता की समस्याओं का समाधान भी होता है

गौर करने योग्य बात है की जय हिंद की कार्यशैली की चर्चाएं उनके विरोधी भी करते हैं क्योंकि जयहिंद जिस मुद्दे को उठाता है उस समस्या का समाधान जल्दी ही हो जाता है जयहिंद द्वारा हरियाणा की जनता के लिए उठाई गई आवाज की लिस्ट काफी लंबी है

हरियाणा के लगभग हर जिले से जय हिंद के पास लोग समस्याएं लेकर पहुंचते हैं हैरानीजनक बात यह है कि लोग अपने हलके के नेता या फिर अपने जिले के नेता को छोड़कर जयहिंद के पास ही अपनी समस्याएं क्यों लेकर आते हैं ? क्या उन्हें अपने हल्के के नेताओं पर विश्वास नहीं रहा या फिर उन्हें यह विश्वास है की जयहिंद के पास जाते ही उनकी समस्या का समाधान जल्दी होगा

वही हरियाणा में चर्चाओं का दौर भी चला हुआ है की जयहिंद एक बार फिर किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में उतर रहे हैं जिसके चलते हरियाणा में चर्चाओं का बाजार गर्म है अब सवाल यह है कि नवीन जयहिंद किस राजनीतिक पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं ? और किस पार्टी में शामिल होकर सक्रिय राजनीति करेंगे क्या राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के बाद भी नवीन जयहिंद का जनता दरबार जारी रहेगा क्या वह इसी तरह जनता की समस्याओं का समाधान करते रहेंगे यह तो भविष्य में ही पता चलेगा लेकिन इतना जरूर है कि हरियाणा में जयहिंद के समर्थन या यह कहे की जयहिंद सेना के कोर कमांडर भी यही चाहते हैं की जयहिंद राजनीति के मैदान में आए और जनता की समस्याओं का समाधान अपनी कलम की ताकत से करें

जयहिंद ने राजनीति में आने से पहले और कोर कमांडरों के दबाव में फेसबुक पेज के माध्यम से हरियाणा की जनता की राय भी जानना चाही है जिसमें जयहिंद ने जनता से सवाल पूछा है कि क्या जय हिंद को राजनीति में शामिल होना चाहिए और लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए बाकी भविष्य पर निर्भर रहेगा की जयहिंद किस राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर एक बार फिर सक्रिय राजनीति में भविष्य की राजनीति करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!