गुरुग्राम: 29 जून 2024 – दिनांक 28.06.2024 को पुलिस थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना गांव उल्लवास के एचबीआर चौक पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जिस पर प्रबंधक थाना द्वारा तुरंत प्रभाव से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करके, पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से नाका बंदी करवाई गई।

उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की पुलिस टीम तथा अपराध शाखा टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची जहां पर ज्ञात हुआ कि गोली लगने के कारण घायल हुई व्यक्ति को ईलाज के लिए W-प्रतीक्षा हॉस्पिटल ले जाया जा चुका है। पुलिस की एक टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया व पुलिस की Scene of Crime, FSL व फिंगरप्रिंट टीमों द्वारा घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम अस्पताल पहुँची तो पाया की गोली लगने के कारण घायल व्यक्ति अनुज निवासी गांव कादरपुर की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के पिता ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 28.06.2024 की शाम को इसका लड़का अनुज अपनी गाड़ी से एचबीआर चौक गांव उल्लावास से गांव कादरपुर अपने घर आ रहा था। एचबीआर चौक पर इसका लड़का गाड़ी में बैठकर जूस पी रहा था। वहीं पर इसका (शिकायतकर्ता) का भाई भी फल खरीद रहा था। तभी दो युवक बाईक पर सवार होकर आए तथा इसके लड़के की कार में पीछे से टक्कर मार दी। जब इसका लड़का उतरने लगा तो उन युवकों ने इसके बेटे पर गोलियां चला दी तथा जब इसका बेटा जान बचाकर भागने लगा तो उन युवकों ने पीछा करके इसके बेटे को गोली मारी तथा भाग गए। इसके बेटे की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

मृत्तक का पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है। उपरोक्त अभियोग में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम तथा अपराध शाखाओं की विभिन्न टीमें गठित की गई है। गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त वारदात से सम्बन्धित सभी साक्ष्य तथा CCTV फुटेज एकत्रित किए जा रहे है। अभियोग में मृतक का भी पूर्व में कुछ अपराधिक रिकार्ड रहा है । जिसके खिलाफ करीब 3 अभियोग अलग अलग धाराओं में पंजीकृत है। जो पुराने अभियोगो को भी मध्यनजर रखते हुए भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!