एचसीएस अधिकारी वत्सल वशिष्ठ तथा एचसीएस अधिकारी सम्वर्तक सिंह खंगवाल को अतिरिक्त निगमायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी यूएलबी के अतिरिक्त निदेशक (मुख्यालय) वाईएस गुप्ता को भी स्वीप कार्य देखने के लिए भेजा गया गुरुग्राम चंडीगढ़, 27 जून- हरियाणा सरकार ने साॅलिड वेस्ट एनवायरमेंट एक्सीजेंसी प्रोग्राम (स्वीप) के तहत कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक तथा सचिव श्री एस. नारायणन को मुख्य सचिव कार्यालय में आपदा प्रबंधन सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के सचिव श्री वत्सल वशिष्ठ को नगर निगम, गुरुग्राम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है। सचिवालय स्थापना के सचिव तथा हैफेड के विजिलेंस आॅफिसर श्री सम्वर्तक सिंह खंगवाल को नगर निगम, गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग (मुख्यालय) के अतिरिक्त निदेशक श्री वाई.एस. गुप्ता को ‘स्वीप’ का कार्य देखने के लिए, उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा एक माह के लिए नगर निगम, गुरुग्राम में लगाया गया है। Post navigation प्रदेश के सभी बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा हरा-भरा : असीम गोयल राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने किया ‘जिन्दगी सौ बटा सौ’ पुस्तक का विमोचन