विधान सभा अध्यक्ष बोले आतंकी ताकतों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे चंडीगढ़, 14 जून – हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने राम जन्मभूमि मंदिर पर हमले की धमकी को देश का भाईचारा बिगाड़ने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर 140 करोड़ देशवासियों की धार्मिक भावनाओं का प्रतीक होने के साथ-साथ श्रद्धा के केंद्र के तौर पर विकसित हुआ है। हमने गत 22 जनवरी को इस पवित्र स्थान के प्रति देश की भावनाओं का सैलाब देखा है। देश विरोधी ताकतें देश के सद्भावनापूर्ण वातावरण को पचा नहीं पा रहीं। इसलिए वे यहां के भाईचारे को खत्म करने के लिए इस प्रकार की घिनौनी हरकतों पर उतर आए हैं। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे नापाक इरादे वाली ताकतों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 शताब्दी से ज्यादा लंबे संघर्ष के बाद देश के गौरव बिन्दुओं का पुनरुत्थान शुरू हुआ है। यह मंदिर हमारे राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक है। इसके लिए बड़ी संख्या में देशवासियों ने बलिदान दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और केंद्र की मजबूत सरकारों के होते हुए इस प्रकार के आतंकवादी संगठनों के मंसूबों कभी सिरे नहीं चढ़ पाएंगे। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता युवावस्था से ही राम जन्म भूमि आन्दोलन से जुड़े रहे हैं। वे इसी माह भी परिवार समेत अयोध्या जाकर जन्म भूमि मंदिर के दर्शन करके आए हैं। Post navigation उत्साह और भव्यता के साथ प्रदेशभर में होगा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन : मुख्य सचिव कांग्रेस ने 8500 रुपये बैंकों में डालने का झूठा वादा करके मतदाताओं को ठगा : नायब सैनी