– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एनजीटी के आदेशों की पालना में गहरे सीवर का निर्माण कार्य किया जाएगा– सेक्टर-5 चौक से कृष्णा चौक तक वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें वाहन चालक गुरुग्राम, 14 जून। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एनजीटी आदेशों के तहत पालम विहार रोड़ पर गहरे सीवर का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके तहत शनिवार 15 जून शाम 7 बजे से 23 जून सुबह 7 बजे तक सेक्टर-5 चौक से कृष्णा चौक वाहनों के लिए बंद किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरुग्राम के कनिष्ठ अभियंता निशुपाल गुलिया ने बताया कि पालम विहार रोड़ पर सीवर कार्य करने के चलते सडक़ को एक सप्ताह के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान सेक्टर-5 से कृष्णा चौक तक पालम विहार रोड़ की दोनों साईड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से नजफगढ़ की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-5 चौक से दौलताबाद फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। इसी प्रकार, नजफगढ़ से गुरुग्राम आने वाले वाहन कृष्णा चौक से रेजांगला चौक की ओर जाने वाले वैकल्पिक रास्ते को अपनाएं। Post navigation हरियाणा का गौरव बढ़ा रहे हैं प्रदेश के खिलाड़ी- खेल मंत्री संजय सिंह एनडीसी पोर्टल पर सभी प्रॉपर्टी मालिक अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सेल्फ सर्टिफाई जरूर करें-निगमायुक्त