जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश रमेश चंद्र ने दी जानकारी, विशेष लोक अदालत के सामने मामला रखने के लिए 28 जुलाई से पहले स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम के कार्यालय में संपर्क कर गुरुग्राम, 2 जून। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त, 2024 तक न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबे समय से चलने वाले मामलों से संबंधित पार्टियां यदि विशेष लोक अदालत के सामने रखना चाहती है तो वे 28 जुलाई से पहले स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। इसके तहत स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड के माध्यम से प्री-कंसिलीएटॉरी बैठकें आयोजित की जाएगी जिसमें पार्टियों के मध्य सुलह की संभावनाओं को परखते हुए ऐसे मामलों पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिन मामलों में पार्टी सरकार है ऐसे मामले विशेष लोक अदालत में निपटाए जाने की संभावना है। विशेष लोक अदालत में इन मामलों को किया जाएगा शामिल उन्होंने बताया कि विशेष लोक अदालत में श्रम मामले, चैक बाउंस मामले (सेक्शन-138 एन.आई. एक्ट), दुर्घटना क्लेम मामले (मोटर दुर्घटना क्लेम), उपभोक्ता संरक्षण मामले, स्थानान्तरण याचिकाएं (सिविल एवं आपराधिक), धन-वसूली से संबंधित मामले, अन्य मुआवजा संबंधी मामले, पारिवारिक कानूनी मामले, सेवाओं से संबंधित मामले, किराया संबंधी मामले, शैक्षणिक मामले, भरण-पोषण संबंधित मुद्दे, भूमि विवाद मामले व अन्य सिविल मामले शामिल किए जाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम के कार्यालय में सम्पर्क करें या संबंधित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों या उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति की वेबसाइट पर जाएं व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ से सम्पर्क कर सकते हैं। Post navigation मुख्यमंत्री नायब सैनी गए दिवंगत राकेश दौलताबाद के निवास सूर्यास्त के बाद निधन पर शोक जताने ! आर्थिक मोर्चे पर भारत के नाम रहेगी यह सदी …..