गुरुग्राम : 01 जून 2024 – दिनांक 24.03.2024 को थाना बजघेड़ा गुरुग्राम में एक सूचना स्मार्ट वर्ल्ड लेबर कैंप सैक्टर-113, गुरुग्राम में लड़ाई-झगड़ा होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर ज्ञात हुआ कि घायल को अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर घायल व्यक्ति के भाई ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से पुलिस को बतलाया कि यह तथा इसका इसका चचेरा भाई लेबर कैंप सैक्टर-113, गुरुग्राम में रहते हैं। दिनांक 23.03.2024 की शाम को वहीं पर अन्य झुग्गी में रहने वाले एक व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान इसका भाई बीच-बचाव करने लगा तो आरोपी ने इसके भाई के सिर में सिलेंडर से वार किया जिससे इसका भाई घायल हो गया।

उपरोक्त सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। तथा दिनाँक 27.03.2024 को उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के भाई की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग अलग राज्यों में भागता रहा ।

थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कल दिनांक 30.05.2024 को बिहार से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान करण देव निवासी गांव धनौली सीमा जिला दरभंगा (बिहार) उम्र-26 वर्ष के रूप में हुई।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनकी (आरोपी-मृतक) आपस में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी, जिसके कारण इनके बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने जान से मारने की नियत से उपरोक्त अभियोग में मृतक के सिर में सिलेंडर से चोट मारी, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड कर लिया गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!