20 साल बाद पहली बार हरियाणा में लोकसभा चुनावों में नहीं हुआ कोई री-पोल

राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुआ है मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने भी की सराहना

2004 के लोकसभा चुनावों में 11 मतदान केंद्रों और 2014 में 8 मतदान केंद्रों पर हुआ था दोबारा मतदान

चंडीगढ़, 30 मई– हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव-2024 में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। 20 साल बाद यह पहली बार है कि राज्य में कहीं कोई री-पोल नहीं हुआ है। राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान हुआ है और भारत निर्वाचन आयोग ने भी इसकी सराहना की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि 2004 से 2019 तक के लोकसभा चुनावों की यह कहानी रही है कि हर बार कभी न कभी री-पोलिंग अवश्य हुई है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2004 के लोकसभा आम चुनावों के दौरान हरियाणा में 12 मई, 2004 को अंबाला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, फरीदाबाद और भिवानी लोकसभा क्षेत्रों में कुल 11 मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान हुआ था। इसी प्रकार, 2009 के लोकसभा चुनावों में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर 13 मई, 2009 को पुनः मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में 15 मई, 2014 को कुल 8 मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान हुआ था जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 19 मई 2019 को एक मतदान केंद्र पर पुनः मतदान हुआ था। इस बार 2024 के चुनावों में कहीं पर भी दोबारा मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी, इसके लिए मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य स्टाफ भी सराहना के पात्र हैं।

Previous post

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा गुरूग्राम में रोहतक मंडल के प्रचार अमले की तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Next post

“जहां तक मेरी बात है मुझे आज तक किसी अफसर ने इनकार नहीं किया और किसी अफसर में इंकार करने की हिम्मत भी नहीं है” – पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

You May Have Missed

error: Content is protected !!