गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 05 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 3727 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा। आरोपियों के कब्जा से 31 हजार रुपये, 05 मोबाईल फोन्स व 02 सिमकार्ड्स किए गए थे बरामद गुरुग्राम : 27 मई 2024 – श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित 05 साईबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:- 👉🏻 आरोपी संजय व रोहित: इन साईबर ठगों को पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात P/SI मंजीत द्वारा दिनांक 14.05.2024,15.05.2024 को अभियोग संख्या 43/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। 👉🏻 राजन ठाकुर व उपेंद्र: इन आरोपियों को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में अनुसन्धान अधिकारी के रूप में तैनात ASI नवीन ने पुलिस टीम के साथ मिलकर दिनांक 27.04.2024,29.04.2024 को अभियोग संख्या 46/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था। 👉🏻 रोहित शुक्ला: इस आरोपी को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही प्रवीण द्वारा दिनांक 04.05.2024 को काबू करके अभियोग संख्या 83/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 05 मोबाईल फोन्स व 02 सिमकार्ड्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 14 करोड 77 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 3727 शिकायतें और 150 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 10 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 03 अभियोग अंकित है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी Fedex Fraud (जिसमें अधिकारी बनकर लोगों को डराकर व दबाव बनाकर) व जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाने इत्यादि प्रकार से धोखाधडी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 31 हजार रुपये, 05 मोबाईल फोन्स व 02 सिमकार्ड्स बरामद किए गए थे, जिनकी जांच I4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है। Post navigation मतगणना से पहले चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम पर रहेगा कड़ा पहरा लोगों ने राजनीतिक बदलाव के लिए किया मतदान पर्ल चौधरी