विधायक देवेन्द्र बबली का अपने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा का समर्थन करने का जोरदार स्वागत करते हुए इसे बबली द्वारा सही दिशा में उठाया गया कदम : विद्रोही

देवेन्द्र बबली ने अपनी मूल विचारधारा की पार्टी कांग्रेस का समर्थन करके दोबारा कांग्रेस की ओर लौटने का पहला कदम बढ़ाया है : विद्रोही

20 मई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने टोहाना से विधायक देवेन्द्र बबली का अपने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा का समर्थन करने का जोरदार स्वागत करते हुए इसे बबली द्वारा सही दिशा में उठाया गया कदम बताया।

विद्रोही ने कहा कि देवेन्द्र बबली मूलरूप से कांग्रेस विचारधारा के है और मेरा हमेशा से मानना रहा है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उनकी टिकट काटकर गलती की थी। किन्तु कटु सत्य यह है कि देवेन्द्र बबली की टिकट भी अशोक तंवर की लालची, स्वार्थी प्रवत्ति के कारण कटी थी और उसका उल्लेख मैंने 2019 में फेसबुक व टवीटर पर सार्वजनिक पोस्ट करके किया था। अब लगभग साढ़े चार साल बाद अप्रत्यक्ष रूप से देवेन्द्र बबली ने भी अपनी कांग्रेस से टिकट कटने का कारण अशोक तंवर को ही बताया है। ऐसी स्थिति में देवेन्द्र बबली ने अपनी मूल विचारधारा की पार्टी कांग्रेस का समर्थन करके दोबारा कांग्रेस की ओर लौटने का पहला कदम बढ़ाया है जिसका हरियाणा के सभी कांग्रेसजनों को खुले दिल से स्वागत करना चाहिए।

विद्रोही ने कांग्रेस मूल के उन सभी जनाधार वाले अच्छे व जमीन से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे पुरानी बातों को भूलाकर फिर से कांग्रेस में आये। लोकतंत्र व संविधान बचाने का लोकसभा चुनाव 2024 इससे अच्छा अवसर नही हो सकता। लम्बी व टिकाऊ राजनीति कोई भी नेता व कार्यकर्ता अपनी स्वभाविक विचारधारा के साथ ही कर सकता है। विपरित विचारधारा में रहकर कोई भी नेता, कार्यकर्ता क्षणिक राजनीतिक लाभ तो प्राप्त कर सकता है, लेकिन वह लम्बी राजनीति नही कर सकता। विद्रोही ने कहा कि आज हरियाणा का जनमानस भी कांग्रेस-इंडिया गठबंधन के पक्ष में है और जनआशीर्वाद से कांग्रेस-इंडिया गठबंधन हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटे जितेगा। 

error: Content is protected !!