सर्वदमन सांगवान नई दिल्ली । चौथे चरण में 13 मई को नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है । इसमें आंघ्र प्रदेश की 25 , महाराष्ट्र की 11, बिहार की 5 , ओडिसा की 4 , पश्चिम बंगाल की 8 , तेलंगाना की 17, झारखंड की 4 , जम्मू काश्मीर की 1, मध्य प्रदेश की 8 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटें शामिल हैं । इसी के साथ आंध्र प्रदेश , तेलंगाना और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों पर नजर रहेगी , उनमें तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता और AIMIM के असदुद्दीन औवेसी, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के बेगुसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला, झारखंड के खूंटी से केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और प्रसिद्ध क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम शामिल है. उत्तरप्रदेश (13सीट) उन्नाव : यहां सपा के अन्नू टंडन बीजेपी के मौजूदा MP साक्षी महाराज पर भारी हैं । जातीय समीकरण पूरी तरह अन्नू टंडन के पक्ष में दिखाई पड़ते है । साक्षी महाराज के खिलाफ एंटी इनकमबैंसी साफ है । #कन्नौज इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एकतरफा जीत तय है । बीजेपी के मौजीदा सांसद डा. सुब्रत पाठक घोर एंटी इंकमबैंसी का सामना कर रहे हैं । यह सीट भी सपा की झोली में जानी तय है । #कानपुर इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्रा की तूती बोल रही है । यहां से बीजेपी ने अपने सांसद का टिकट काट कर राष्ट्रीय सहारा अखबार के एक पत्रकार रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा है पर अवस्थी का चुनाव ढ़ीला ढ़ाला है और बीएसपी के कुलदीप भदौरिया भी अवस्थी को ही नुक्सान पहुंचा रहे हैं । यह सीट कांग्रेस की झोली में आसानी से जाती लग रही है । #फरूखाबाद यहां सपा के डा. नवल किशोर शाक्य और बीजेपी के MP मुकेश राजपूत के बीच कांटे की टक्कर है और परिणाम किसी के भी तरफ झुक सकता है । #सीतापुर पिछली बार एक लाख वोटों से जीते बीजेपी के MP राजेश वर्मा का मुकाबला इस बार कांग्रेस के राकेश राठौड़ से है । बीजेपी से बगावत करके आये महेंद्र यादव बसपा के टिकट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं । लेकिन मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही दिखाई दे रही है । #खीरी तीसरी बार MP बनने उतरे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी इस मुश्किल में फंसे हुए हैं । SP के उत्कर्ष वर्मा उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं । जातीय गणित पूरी तरह टेनी के खिलाफ दिखाई देते हैं। किसान वर्ग में उनके खिलाफ भारी रोष है । बसपा ने पंजाबी वर्ग के युवा अंशय कालरा को मैदान में उतारा है, टेनी विरोधी मतदाता कोई गलती करने के मूड में नहीं हैं । #शाहजहांपुर यहां पिछली बार बीजेपी के अरूण कुमार सागर अढ़ाई लाख मतों से जीते थे । अब उनका मुकाबला SP की तेजतर्रार ज्योत्सना गौंड से है । ज्योत्सना गौंड ने सागर को नाकों चने चबाने पर मजबूर किया हुआ है । जातीय समीकरण उनके फेवर में हैं जबकि सागर एंटी इंकमबैंसी का सामना करना पड़ रहा है । #हरदोई में SP की उषा वर्मा जोकि पुराने दिग्गज समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा की बेटी हैं , बीजेपी के मौजूदा सांसद जयप्रकाश रावत के खिलाफ मजबूत स्थिति में हैं । #मिश्रिख और धौरहरा में बीजेपी के उम्मीदवार मजबूत हैं तो बहराइच और इटावा में सपा के उम्मीदवार भारी दिख रहे हैं । #अकबरपुर बीजेपी के रामशंकर कठेरिया और सपा के जीतेंद्र दोहरे के बीच कड़ी टक्कर है । कुल मिला कर सपा की पांच , कांग्रेस की दो और और बीजेपी की चार सीटों पर जीत पक्की कही जा सकती है जबकि दो सीटों पर कड़ा मुकाबला है । झारखंड (4सीट) खूंटी लोकसभा सीट पर पिछली बार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (बीजेपी) मात्र 1400 वोट के अंतर से जीते थे । इस बार कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है । यह सीट कांग्रेस की पक्की सीट मानी जा रही है । #लोहदरगा सीट पर भी बहुत ही दिलचस्प मुकाबला है । पिछली बार यहां से बीजेपी केसमीर उरांव महज 10 हजार वोटों के अंतर से यह सीट जीते थे लेकिन इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने उन्हें लोहे के चने चबाने पर मजबूर किया हुआ है । उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागी उम्मीदवार चमरा लिंडाबागी ने जरूर परेशान कर रखा है फिर भी कांग्रेस इस सीट पर जीत की आस लगाये बैठी है । #सिंहभूमि सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया हुआ है पर JMM की जेबा मांझी ने उनके होश उड़ा रखे है । मधुकोड़ा पूरी तरह मोदी के नाम पर जीत की आस लगाये बैठी हैं जबकि जेबा मांझी को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से उपजी सहानुभूति से मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने का भरोसा है । #पलामू सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है । इस सीट पर आधा दर्जन विधान सभा क्षेत्रों में बीजेपी के प्रत्याशी जीते थे । यहां इंडिया गठबंधन की ओर से RJD की ममता भुईयां मुकाबला कर रही हैं पर जीत बीजेपी के हाथ जाती लग रही है । जम्मू काश्मीर (1सीट) इस केंद्र शासित प्रदेश में सिर्फ एक सीट श्रीनगर पर चुनाव हो रहा है । यहां मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के घटकों नेशनल कांफ्रेस आगा रूदुल्लाह और पीडीपी केवहीद पारा के बीच है । दोनों उम्मीदवारों में से कोई भी जीते सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जाएगी , क्योंकि यहां बीजेपी मुकाबले से बाहर है । बिहार (5 सीट) मुंगेर सीट पर एनडीए गठबंधन के सहयोगी JDU के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बहुत ही कठिन मुकाबले में फंसे हुए हैं । उन्हें RJD की प्रत्याशी अनीता देवी से कड़ी चुनौती मिल रही है । अनीता देवी बिहार के कुख्यात मॉफिया डॉन अशोक महत्तो की पत्नी हैं । अशोक महत्तो का इस सीट पर दबदबा तो पहले से है ही , ऊपर से राजद के मुस्लिम-यादव वोट भी अनीता देवी की तरफ एकतरफा झुके होने के कारण ललन सिंह की राह बहुत मुश्किल है । #बेगूसराय में बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी कठिन मुकाबले में फंसे हुए हैं । उन्हें इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार CPIM के प्रत्याशी अवधेश रॉय ने नाकों चने चबवा रखे हैं । इस सीट पर 16 फीसदी भूमिहार , 8 प्रतिशत यादव और 14 प्रतिशत मुस्लिम वोट अवधेश रॉय के पक्ष में हैं जिससे उनकी स्थिति काफी मजबूत दिखाई पड़ रही है । #समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट पर एनडीए के सहयोगी LJP (R) ने शांभवी चौधरी को मैदान में उतारा हुआ है जो मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं । इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी जोकि JDU के एक मंत्री के बेटे हैं , शांभवी चौधरी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं । #उजियारपुर सीट से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पिछले 10 वर्ष से एमपी होने के नाते घोर एंटी इंकमबैंसी का सामना कर रहे हैं । उन्हें RJD के आलोक कुमार मेहत्ता कड़ी चुनौती दे रहे हैं । परिणाम किसी भी करवट बैठ सकता है । #दरभंगा सीट पर पिछले 15 वर्षों से बीजेपी के गोपाल ठाकुर का कब्जा है । उन्हें RJD के प्रत्याशी ललित यादव इस बार तगड़ी टक्कर दे रहे हैं । पंद्रह वर्षों की एंटी इंकमबैंसी गोपाल ठाकुर की राह रोक सकती है । नोट: कुल मिलाकर तीन सीटें इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है, जबकि दो सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं । पश्चिमबंगाल (8 सीट) इस राज्य में #बीरभूम सीट पर फिल्म अभिनेत्री शताब्दी रॉय (TMC) बीजेपी के देबतनु भट्टाचार्य पर काफी भारी पड़ रही हैं । यहां कांग्रेस के मोहम्मद जिन्नातुल रशीद मुकाबले को तिकोना बनाने में जुटे हैं । पर जीत TMC की ही होगी । #बहरामपुर में कांग्रेस के आठ बार के विजेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी इस बार भी सफल होते लग रहे हैं । मुस्लिम बहुल इस सीट पर TMC ने प्रसिद्ध क्रिकेटर युसुफ पठान को उतारा हुआ है । पर मुकाबला कांग्रेस के पक्ष में जाता हुआ ही लग रहा है । बीजेपी के निर्मल साहा तीसरे स्थान पर रहेंगे । #कृष्णानगर सीट पर TMC की चर्चित नेत्री महुआ मोइत्रा का मुकाबला बीजेपी की राजमाता अमृता राय के साथ है पर महुआ मोइत्रा की जीत निश्चित बताई जा रही है । #आसनसोल सीट पर TMC के शत्रुघ्न सिन्हा (फिल्म अभिनेता) और बीजेपी के एसएस अहलूवालिया और CPIM की जहांनारा खान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है पर जीत शत्रुघ्न सिन्हा की होती लग रही है । #राणाघाट सीट , #बोलपुर , #बर्धमान (पूरब) और #बर्धमान-दुर्गापुर सीटों पर तिकोना मुकाबला है और हार जीत किसी भी खेमे के पाले में जा सकती है । नोट : कुल मिला कर बंगाल में चार सीट पर TMC , 1 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी की जीत पक्की है । दो सीट का परिणाम कुछ भी हो सकता है मध्यप्रदेश (8 सीट) इस राज्य में #इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के रहस्यमय ढ़ंग से मैदान से हट जाने के कारण यह सीट बीजेपी की पक्की हो चुकी है । बाकी #रतलाम में कांग्रेस का पलड़ा भारी है । #उज्जैन , #धार , खरगौन और #खंडवा में भी कांग्रेस मुस्लिम मतदाताओं की बहुलता के कारण कड़ी टक्कर दे रही है । देवास और #मंदसौर में बीजेपी की जीत पक्की है । नोट : मध्य प्रदेश की 8 सीटो में चार पर बीजेपी की और 1 सीट पर कांग्रेस की जीत पक्की है । तीन सीटों पर परिणाम कुछ भी हो सकता है । आंध्र प्रदेश (25 सीट) इस राज्य में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों- कांग्रेस और बीजेपी का कोई खास जनाधार नहीं है । दोनों पार्टियों को तीन तीन सीटें भी मिल जाएं तो बड़ी सफलता मानी जाएगी । कांग्रेस को अपनी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर की बेटी वाईएस शर्मिला से काफी उम्मीद है जो कडप्पा से पार्टी की प्रत्याशी हैं । इसके अलावा पांच अन्य सीटों पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं । इसी तरह बीजेपी के भी चार पांच उम्मीदवार टक्कर में हैं । यहां मुखय मुकाबला मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस और चंद्र बाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलगू देशम् पार्टी के बीच ही है । पिछली बार 25 में से 22 सीटे जीतने वाले जगन रेड्डी की पार्टी को इस बार बमुश्किल 11-12 सीटें ही मिल पाएंगी । तकरीबन 9-10 सीटें तेलगू देशम् पार्टी को मिलने की उम्मीद है । शेष चार पांच सीटों में बाकी दल निपट जाएंगे। तेलंगाना (17 सीटें) इस राज्य में सबसे रोचक मुकाबला #हैदराबाद लोकसभा सीट पर है , जहां बीजेपी की लता और AIMIM के असीदुद्दीन ओवैसी के बीच कड़ा मुकाबला है । पिछले कई चुनावों से लगातार जीत रहे ओवैसी को इस बार लता कड़ी चुनौती दे रही हैं और खूब मेहनत कर रही हैं । तेलॉगाना में पिछली बार तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार एकाध सीट का इजाफा होने की उम्मीद है । उधर चार सीटें जीतने वाली कांग्रेस को इस बार 10 सीटें मिल सकती हैं । दो या तीन सीटें केसीआर की पार्टी BRS को भी जा सकती हैं । महाराष्ट्र (11 सीट) महाराष्ट्र में NDA की तरफ से 7 सीटों पर बीजेपी , 3 सीटों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना और 1 सीट पर अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP (AP) मैदान में है । उधर इंडिया गठबंधन की ओर से 4 सीट पर उद्धव ठाकरे की शिव सेना , 4 सीट पर शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP (SP) और 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अखाड़े में हैं । इनमें दो नंदुरबार (सुरक्षित) और पुणे सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी है जबकि औरंगाबाद (संभाजीनगर) सीट पर AIMIM के इम्तियाद जलील की जीत पक्की है । मावल सा़ीट पर शिवसेना (ठाकरे) के संजोग बाघेरे और शिरड़ी सीट पर शिव सेना (ठाकरे) के भाऊ वाकचौरे की जीत पक्की है । #शिरूर सीट पर NCP (शरद) के मौजूदा MP अमोल कोल्हे और #बीड़ सीट पर NCP (शरद) के बजरंग सोनवणे की जीत पक्की है जबकि तीन सीटों– जलगांव , जालना और अहमदनगर पर NDA को जीत मिल सकती है । #रावेर सीट पर बीजेपी की रक्षा खड़से और NCP (शरद) के श्रीराम पाटिल के बीच कांटे की टक्कर है और परिणाम किसी के भी पक्ष में जा सकता है । Post navigation मानवता के मसीहा को निरंकारी भक्तों का शत् शत् नमन स्वाति मालीवाल पर साजिश के तहत हमला हुआ है – जयहिंद