चंडीगढ़, 24 अप्रैल – हरियाणा विधानसभा ने जींद जिला की उचाना मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुए यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रिंसिपल के मामले में गठित तथ्यान्वेषी समिति को पुनर्गठित किया गया है। यह परिवर्तन श्री कंवर पाल द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री का कार्यभार छोड़ने के परिणामस्वरूप किया गया है। हरियाणा विधानसभा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हरियाणा विधानसभा की समिति में अब जहाँ चेयरमैन स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा होंगी वहीं परिवहन , महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल , विधायक श्री भारत भूषण बत्रा व श्री अमरजीत ढांडा सदस्य तथा हरियाणा के अधिवक्ता जनरल विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। यह समिति आरोपी प्रिंसिपल करतार सिंह के वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2023 तक के कार्यकाल में हुई उन घटनाओं की जांच करेगी जिनकी विधानसभा में 15 दिसंबर 2023 और 18 दिसंबर 2023 को चर्चा हुई थी। Post navigation भाजपा ‘धुरंधरों’ के निशाने पर ‘अपनी सरकार’ ……. हरियाणा कांग्रेस में टिकटों का घमासान : श्रुति चौधरी बोली- D की हार होगी