पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी चल रही है और जो भी इस सुनामी के सामने खड़ा होगा, वो धराशायी होगा- अनिल विज

‘‘इंडी के खडे मत देखांे, इनके पडे हुए देखना 4 जून को’’ – विज

‘‘मैंने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है और अब बतौर विधायक भी मैं जो कर सकूंगा, मैं करूंगा’’ – विज

‘देष में पहली बार एजेंसियां निर्भीक होकर काम कर रही हैं’’- विज

चण्डीगढ, 24 मार्च- हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भाजपा विजयी होगी, जो भी सामने आएंगे वो धराशायी हो जाएंगें। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी चल रही है और जो भी इस सुनामी के सामने खड़ा होगा, वो धराशायी हो जाएगा।

श्री विज आज हिसार में मीडिया कर्मियों के सवालों को जवाब दे रहे थे।

लोकसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में न केवल हरियाणा में बल्कि सारे देष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी चल रही है। जिस प्रकार से सुनामी के सामने पडे इत्यादि तहस-नहस हो जाते हैं उसी प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नाम की सुनामी के सामने जो भी खड़ा होगा, वो धराशायी हो जाएगा।

‘‘कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं जो मौसम के साथ अलग-अलग पेड़ों पर जाते रहते हैं’’- विज

हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह के कांग्रेस में जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं जो मौसम के साथ अलग-अलग पेड़ों पर जाते रहते हैं ये बहुत पुराना नियम है’’। राजकुमार सैनी के कांग्रेस समर्थन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इंडी के खडे मत देखे, इनके पड़े हुए देखना 4 जून को’’।

जब आप (केजरीवाल) गिरफ्तार हो गए है तो आपको त्याग-पत्र दे देना चाहिए- विज

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘ये तो नैतिकता होनी चाहिए कि जब आप (केजरीवाल) गिरफ्तार हो गए है तो आपको त्याग-पत्र दे देना चाहिए। इससे पहले भी जो मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए हैं उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दिया हैं। लेकिन केजरीवाल जी अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं। ये राजनीति में आने से पहले जितनी भी बातें करते थे, आज उससे विपरीत कर रहे हैं’’।

‘‘अब केजरी नीति आई है’’- विज

उन्हांेने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘पहले हमारी विदूर नीति थी, फिर चाणक्य नीति आई और अब केजरी नीति आई है। यानी पार्टी के वरिष्ठ लोग ऐसे काम करें और जेल में चले जाएं तथा जेल के अंदर से सरकार चलाएं। ऐसा इनका सोचना है और ऐसी इन्होंने नीति बनाई है’’।

‘देष में पहली बार एजेंसियां निर्भीक होकर काम कर रही हैं’’- विज

उन्होंने कहा कि ‘‘ये देश में पहली बार हो रहा है कि एजेंसियां निर्भीक होकर काम कर रही हैं। पहले तो मुख्यमंत्री तो क्या, मुख्यमंत्री के आसपास वालों के पास भी नहीं पहुंच पाती थी। लेकिन अब मुख्यमंत्रियों को भी अंदर किया जाता है जो प्रजातंत्र के स्वस्थ वातावरण की ओर इशारा करता हैं’’। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जेल जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ हां बिल्कुल, जाएंगे सब बारी-बारी, सबकी है तैयारी’’।

‘‘पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बढिया काम कर रहे थे’’- विज

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के संबंध में पूछ्र गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बढिया काम कर रहे थे और ये हाईकमान की मर्जी हैं कि किससे कहां काम लेना है और काम ले सकते है’’।

‘‘किसी को भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि मैं ही निराश नहीं हूं। मैं पार्टी का अनन्य भक्त हूं’’- विज

श्री अनिल विज के मंत्री पद पर न रहने से लोगों में निराशा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘किसी को भी निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि मैं ही निराश नहीं हूं। मैं पार्टी का अनन्य भक्त हूं और पार्टी का काम करना है और जरूरी नहीं कि मंत्री रहते हुए काम कर सकते हैं। विधायक रहकर भी काम कर सकते हैं और विधायक रहते हुए पहले से भी ज्यादा कई गुणा काम करूंगा’’।

‘‘मैंने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है और अब बतौर विधायक भी मैं जो कर सकूंगा, मैं करूंगा’’ – विज

अनिल विज द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘जितना मैं लोगों की समस्याओं का समाधान कर सका, मैंने किया। मैंने रात के 2 बजे तक भी लोगों की समस्याओं को सुना है और हल किया है। मैंने सोते हुए पुलिस अधीक्षकों को जगाया और लोगों की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। जितना मैं कर सकता था मैंने लोगों की समस्याओं का समाधान किया है और अब बतौर विधायक भी मैं जो कर सकूंगा, मैं करूंगा’’।

error: Content is protected !!