नई दिल्ली। दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सात दिन की रिमांड दे दी। केजरीवाल को गुरुवार को रात में गिरफ्तार किया था। आज उन्हें दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी थी।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार की शाम को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी और सर्च के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ईडी ने केजरीवाल को कथित घोटाले में किंगपिन और प्रमुख साजिशकर्ता बताया। ईडी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल साउथ ग्रुप, पिछले साल गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आम आदमी पार्टी पदाधिकारी विजय नायर सहित अन्य आरोपियों के बीच मध्यस्थ थे।

error: Content is protected !!