हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की अम्बाला टीम ने 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग लोगों के लिए संचालित सरकारी योजना के तहत मुआवजा की राशि उपलब्ध करवाने की एवज में शिकायतकर्ता से की थी रिश्वत की मांग चंडीगढ़ 21 मार्च । भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की अम्बाला टीम द्वारा कुरुक्षेत्र जिला में कार्यरत तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ अम्बाला के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना के तहत मुआवजा राशि उपलब्ध करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से शिकायतकर्ता द्वारा 114000 रुपये की राशि पहले ही आरोपी को रिश्वत के तौर पर दी जा चुकी थी शेष 30000 रुपए की राशि लेते हुए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। Post navigation मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव मिर्जापुर माजरा पहुंचे नायब सैनी फसल खरीद से बचने का षड्यंत्र रच रही सरकार : कुमारी सैलजा