कहा – अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में कोई भी आचार संहिता लागू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं

चुनाव आयुक्त से मांग – हरियाणा में आचार संहिता को तुरंत अमल में लाया जाए, सरकारी गाडिय़ों और सरकारी समान को जब्त किया जाए

किसी भी मंत्री को सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरने व प्रेस वार्ता की इजाजत न दी जाए, मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और प्रशासन द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बंद किया जाए

चंडीगढ़, 18 मार्च। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार के उपर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदला गया है तब से प्रदेश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी भी सुपर सीएम बने हुए हैं। नए मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जो सरकार द्वारा विज्ञापन जारी किए गए हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री का नाम पहले और नए मौजूदा मुख्यमंत्री का नाम उनके बाद लिखा जा रहा है। आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अभी भी मंत्री सरकारी गाडिय़ों का दुरूपयोग कर रहे हैं। मौजूदा चीफ सैकरेटरी को छुट्टी पर भेज दिया गया और उनकी जगह नया चीफ सैकरेटरी बना दिया गया। नए चीफ सैकरेटरी को यह समझ में नहीं आ रहा कि करना क्या है? वहीं प्रशासन की स्थिति भी डांवाडोल है और इस चिंता में है कि क्या करे, क्या न करे? नए मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए राजभवन बुला लिया गया लेकिन उनकी ओथ नहीं करवाई गई।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अभी तक हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश में कोई भी आचार संहिता लागू करने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने चुनाव आयुक्त से हरियाणा में आचार संहिता को तुरंत अमल में लाने की मांग की और कहा कि सरकारी गाडिय़ों और सरकारी समान को जब्त किया जाए। किसी भी मंत्री को सरकारी रेस्ट हाऊस में ठहरने व प्रेस वार्ता की इजाजत न दी जाए। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और प्रशासन द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग बंद किया जाए।  

error: Content is protected !!