18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार 491 कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड 98 लाख 23 हजार 168- अनुराग अग्रवाल चंडीगढ, 15 मार्च- हरियाणा के निवार्चन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा 2024 के आम चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग किसी भी समय कर सकता है। जिसकों लेकर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निवार्चन अधिकारी कार्यालय चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह लगे हुए है। हरियाणा में इन चुनावों में कुल 1 करोड 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता भाग ले सकेंगे। श्री अग्रवाल आज कार्यालय में विभाग के अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में जानकारी दी गई कि 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 63 हजार 491 हैं जिनमें 2 लाख 43 हजार 133 पुरूष व 1 लाख 20 हजार 339 महिला मतदाता शामिल है। जो पहली बार मतदान में भाग लेंगे। इसी प्रकार 100 से 109 आयु वर्ग मतदाताओं की संख्या 10 हजार 759 है तथा 120 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 41 है जिनमें 8 मतदाता गुरूग्राम में है। वर्ष 2019 से 2024 के बीच 23 लाख से अधिक नए मतदाता बने श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 से 2024 के बीच प्रदेश में 23 लाख से अधिक नए मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोडे गए है। इस मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया गया था। सभी राजनीतिक पाटिर्यों की प्रतिनिधियों को यह मतदाता सूची उपलब्ध करवा दी गई है। यदि वे समझते है कि इसमें अपात्र मतदाताओ के नाम शामिल है या किसी पात्र मतदाता का नाम शामिल नहीं हुआ है तो वे फार्म 6, 7 व 8 में इसकी जानकारी संबंधित जिला निवार्चन अधिकारी कार्यालय में दे सकते है। सी-विजिल चुनाव आयोग की तीसरी आंख लोकसभा आम चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इस के लिए चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल ऐप बनाया गया है जोकि चुनाव आयोग की तीसरी आंख का काम करता है। इस ऐप पर किसी तरह की धांधली की रिपोर्ट अपडेट की जा सकती है तथा रिपोर्ट करने वाले का नाम व पहचान उजागर नहीं होती। इस ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है। युजर को इस ऐप के साथ सौ मिनट के भीतर स्टेटस रिपोर्ट दिए जाने का वादा किया जाता है। इसे मोबाईल फोन के माध्यम से कोई भी आम जनता फोटो, ऑडियों, विडियों लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है। यह ऐप कोई भी अपने प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकता है। Post navigation पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने ‘वन नेशन-वन इलैक्शन’ का स्वागत किया हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों/पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर में की बढ़ोतरी