पहरावर जमीन से कब्जा छुड़वाने वाले केस को लेकर कोर्ट में पेश हुए जयहिन्द रौनक शर्मा रोहतक – जैसा कि आप सभी जानते है कि पहरावर की 16 एकड़ जमीन पर दो-दो सरकारो का कब्जा था जिस पर से जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिन्द कब्जा छुड़वाने वहां पहुंचे तो उनपर केस किया गया जिसकी तारीख पर जयहिन्द आज वीरवार 14 मार्च को रोहतक कोर्ट पहुंचे। जयहिन्द ने बताया कि जज साहब कर्णदीप जी ने 16 मार्च को हमे दोबारा से बुलाया है जिसमे चार्ज फ्रेम होने है। इस मौके पर जयहिन्द के साथ उनके वकील एडवोकेट मदनलाल भारतीय व एडवोकेट गौरव भारतीय मौजूद रहे। जयहिन्द ने कहा कि सरकार ने पहरावर की जमीन वापिस तो दे दी है लेकिन इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ उस 36 बिरादरी के भाईचारे को है जिसने उस जमीन से सरकार का कब्जा छुड़वाने में अहम भूमिका निभाई थी। एक पत्रकार साथी के सवाल का जवाब देते हुए जयहिन्द ने बताया कि मैं किसी से रेस नही लगता, मैं सीधी कुश्ती करता हूँ। मुझे सुबह बीजेपी का ओर रात को कांग्रेस का बना देते है तो कभी कोई एमपी, एमएलए बना देता है। हवा में कुछ भी चलता रहता है। आने वाले चार-पांच दिनों सबको सब पता चल जाएगा कि क्या होने वाला है और क्या नही। बाकी हम सड़क पर ठीक है, हमे संघर्ष करने में मजा आता है और हम संघर्ष करते रहेंगे। Post navigation हम हारे के सहारे, खट्टर साहब की खिचड़ी खाने जरूर जाएंगे – जयहिन्द ‘‘मंगल कमल’’ में हवन यज्ञ के बाद शुरू हुआ कार्यकर्ताओं का आवागमन