नायब सिंह सैनी को यूं ही नहीं बनाया गया हरियाणा का नया सीएम

पूर्व सीएम मनोहर ने पीएम मोदी को दिया ये भरोसा और हरियाणा में जजपा के साथ हो गया ‘खेला’; टूट गया गठबंधन

दुष्यंत चौटाला को दोहरा झटका, गठबंधन के बाद पार्टी में टूट 

अशोक कुमार कौशिक 

सोमवार को गुरुग्राम पहुंचकर प्रधानमंत्री ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान सीएम मनोहर लाल के कामकाज की तारीफ क्या की, शाम होते-होते ही राज्य में बड़ा खेला हो गया. साल 2019 में जजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने जननायक जनता पार्टी को ही गच्चा दे दिया. पहले तो सोमवार रात को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य मंत्रिमंडल की अनौपचारिका बैठक बुला ली. इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने इस्तीफा दे डाला. हरियाणा का नया सीएम नायब सिंह सैनी को बनाया गया है. उन्होंने मनोहर लाल खट्टर की जगह ली। नए सीएम का आज शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब जेजेपी और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया.

हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को दोहरा झटका लगा है. बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी के कई विधायक नाराज बताए जा रहे हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी में टूट की संभावना बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक जेजेपी की बैठक में उनके तीन विधायक नहीं पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक विधायक देवेंद्र बबली, राम निवास और राम कुमार गौतम जेजेपी की बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों के अनुसार जेजेपी के 7 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.0रामनिवास सुरजाखेड़ा, ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम, देवेंद्र बबली, अनूप धानक, रामकरण काला बीजेपी के संपर्क में हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि बैठक से गायब रहने वाले इन विधायकों का जेजेपी का साथ छोड़ना तय है. हरियाणा में सियासी हलचल के बीच दिल्ली में जेजेपी विधायको की बैठक हो रही है. फ़ार्म हाउस में बैठक के लिए जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह पहुंचे हैं. इसके अलावा दुष्यंत सिंह चौटाला, नयना चौटाला, अजय सिंह चौटाला बैठक में मौजूद हैं.

क्यों टूटा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन?

क्या है जजपा से गठबंधन तोड़ने की असल वजह

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन मौके पर राज्य के 2.82 करोड़ लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार मोदी की गारंटी तो पूरा करेगी ही साथ ही साथ राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट जीतकर भी प्रधानमंत्री की झोली में डाल देगी.

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस भरोसे से आलाकमान भी आश्वस्त है और इसलिए उन्होंने जजपा से गठबंधन तोड़कर सभी 10 लोकसभा सीट पर कमल के निशान पर चुनाव लड़ने की ठानी है.

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के लोकसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की तरफ से 2 सीटों की मांग की जा रही थी. बताया जा रहा है कि बीजेपी आला नेतृत्व 1 सीट देने की बात मानने को तैयार था लेकिन दुष्यंत चौटाला 2 सीट को लेकर अड़े थे. कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश नेतृत्व सभी 10 सीटों पर लड़ना चाहती थी. प्रदेश बीजेपी का इसके पीछे तर्क है कि हरियाणा में मौजूदा वक्त में सभी सीटों पर उसके सांसद हैं इसलिए सभी सीटों पर उनकी ही पार्टी चुनाव लड़ेगी.

मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा

हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद उभरने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार (12 मार्च) को मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. तकनीकी रूप से जेजेपी भी हरियाणा की खट्टर सरकार में शामिल थी इसलिए मंत्रिमंडल भंग करके अब नई सरकार का गठन किया जाना है. हरियाणा में जेजेपी अपनी ओर से अलायंस तोड़ती, उससे पहले ही मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट भंग करने का फैसला लिया. अब नई सरकार में जेजेपी को साइड कर दिया जाएगा.

नायब सिंह सैनी कौन हैं?

नायब सिंह सैनी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे पहली बार 2014 में नारायणगढ़ से विधायक चुने गए. इसके बाद वे 2016 में खट्टर मंत्रिमंडल में शामिल हुए. उन्होंने कुरुक्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनाव में 3.85 लाख वोटों से जीत हासिल की. उन्हें 2023 में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। अब 2024 में वे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे.

error: Content is protected !!