गुरुग्राम : 08 मार्च 2024 – आज दिनांक 08.03.2024 को दुर्गा शक्ति पुलिस टीम को गश्त के दौरान कासन रोड पर एक लावारिस बच्ची मिली। जिससे उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम परी उम्र-07 वर्ष व पिता का नाम देवदत्त निवासी गांव बास बताया। माननीय महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाई गई ऑपरेशन मुस्कान की अनूठी पहल के तहत लावारिश, गुमशुदा बच्चों की पहचान करने के उद्देश्य के तहत बच्ची को साथ लेकर गांव बास जाकर बच्ची के माता-पिता व घर का पता किया जहां पर बच्ची अपना घर नहीं बता सकी। फिर बच्ची से उसके स्कूल के बारे में पता किया और उसके स्कूल की प्रिंसिपल से बात करके बच्ची के परिजनों से संपर्क किया गया फिर बच्ची को सकुशल उसके पिता के हवाले किया गया। बच्ची के पिता को बच्ची का ध्यान रखने के संबंध में हिदायत दी तथा बच्ची के पिता को महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। बच्ची के पिता ने अपनी बच्ची को सकुशल पाकर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया। Post navigation प्रधानमंत्री के गुरूग्राम आगमन को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप महाशिवरात्रि पर्व की रही धूम …….. मंदिरों व शिवालयों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता