— भाजपा राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में कार्यकर्ताओं की ली कलस्टर बैठक — कार्यकर्ता मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए जुट जाएं, जनता जर्नादन भाजपा के साथ – बोले धनखड़ चंडीगढ़, 29 फरवरी । लोकसभा चुनाव की आहट के बीच पूरे देश में एक ही आवाज सुनाई दे रही है, अबकि बार भाजपा 400 पार और मोदी केंद्र में फिर से बनाएं सरकार । भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कलस्टर बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता भाजपा के साथ चलने को तैयार है, कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास से बचना होगा और जनता के बीच रहकर बेहतर चुनावी प्रबंधन में जुटना होगा। धनखड़ ने कहा कि भाजपा के पास के मोदी जैसा ओजस्वी नेतृत्व, पन्ना प्रमुख तक मजबूत संगठन और पिछले दस वर्षों में केंद्र व प्रदेशों में भाजपा की सरकारों के उल्लेखनीय कार्य गिनाने व बताने को हैं। मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की सुदृढ़ दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था, गरीब, किसान, श्रमिक हितैषी कल्याण कार्य, सुशासन की नीति और सांस्कृतिक विकास के रिकॉर्ड कार्य हुए हैं। मोदी के नेतृत्व में देश चंद्रमा तक पहुंच गया है। सैन्य आधुनिकीकरण भारत की शक्ति कई गुणा बढ़ी है और दुश्मन थर्राने लगे हैं। धनखड़ ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण, दिव्य काशी को भव्य काशी बनाना, कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक का खात्मा करना, हर भारतीय का अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना ऐसे कार्य हैं। जिनसे आम भारतीय का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है और इसी विश्वास के साथ देश के विकास की गति को कायम रखने के लिए मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम बनाना चाहता है। अब कार्यकर्ताओं को जुटना होगा और हर मतदाता तक पहुंचना होगा। गौतमबुद्ध नगर पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का स्थानीय नेताओं ने जोरदार अभिनंदन किया। बैठक यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र सतेंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर गजेंद्र मावी, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक खुर्जा मीनाक्षी सिंह, लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया, लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी, लोकसभा सह संयोजक राकेश राणा, क्षेत्रीय महामंत्री हरिऔम शर्मा व हरीश ठाकुर, क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। Post navigation दिल्ली हरियाणा भवन में हुई हरियाणा भाजपा चुनाव समिति की बैठक हाईकोर्ट सख्त, राम रहीम को पैरोल दिए जाने पर ……. कहा पैरोल भविष्य में न दी जाए, 10 मार्च को करे सरेंडर