भारतीय योग संस्थान इस वर्ष पूरे देश में लगाएगा मधुमेह रोग निवारण शिविर : ललित गुप्ता।

भारतीय योग संस्थान का द्वि-दिवसीय प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 25 फरवरी : भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत) मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान के हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ प्रांत के केंद्र प्रमुखों व शिक्षकों के लिए संस्थान के नवनिर्मित योगाश्रम, मिर्जापुर (कुरुक्षेत्र) में 24 फरवरी से आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

शनिवार 24 फरवरी को प्रातः योग आश्रम मिर्जापुर में पधारने पर संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देसराज एवं अखिल भारतीय महामंत्री ललित गुप्ता का पुष्प वर्षा से भव्य अभिनंदन किया गया। अखिल भारतीय प्रधान माननीय देसराज, महामंत्री माननीय ललित गुप्ता, पंजाब प्रांत प्रधान कुंदन विरमानी, चंडीगढ़ प्रांत प्रधान गोपाल दास एवं हरियाणा प्रांत प्रधान ओमप्रकाश ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। संस्थान की साधिकाओं द्वारा मंगलाचार, स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किये गये । शनिवार प्रातः सभी प्रतिभागियों को शुद्धि क्रियाएं करवाई गईं ।

दो दिवसीय शिविर में माननीय देसराज द्वारा शिविर क्यों ?, अष्टांग योग, हृदय रोग और योग, पाचन प्रणाली, क्षेत्रीय अधिकारियों के दायित्व, मधुमेह रोग निवारण शिविर क्यों ?, साधना, सेवा और संस्थान इत्यादि विषयों पर सार गर्भित, ज्ञानवर्धक, अत्यंत उपयोगी एवं सुंदर वार्ताएं प्रस्तुत की गईं । उन्होंने योग निद्रा एवं ध्यान साधना का उत्कृष्ट अभ्यास करवाने के साथ-साथ कुछ आसान व प्राणायाम करने की सही विधियां बताईं तथा कुछ का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। उन्होंने दोनों दिन साधकों की योग जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।

माननीय ललित गुप्ता द्वारा जल ही औषधि है, प्रमुख योग मुद्राएं एवं उनका महत्व, संस्थान एवं भारतीय संस्कृति तथा संस्कार इत्यादि विषयों पर संक्षिप्त, बहुउपयोगी एवं अत्यंत रोचक वार्ताएं प्रस्तुत करने के अतिरिक्त कई आसनों, प्राणायाम व योग क्रियाओं की सही विधि और लाभों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। कुंदन विरमानी ने आसनों के लाभ, गोपाल दास ने प्राणायाम का महत्व तथा ओमप्रकाश ने योग केंन्द्रों का कुशल संचालन इत्यादि विषयों पर अपने विचार एवं अनुभव प्रकट किये। तीनों प्रांतों के विभिन्न स्थानों से आए कुशल योग शिक्षकों व अधिकारियों द्वारा दोनों दिन दो-दो घंटे विभिन्न आसनों, प्राणायामों, सहज ध्यान व अन्य यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया।

संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि दोनों दिन प्रत्येक सत्र के आरंभ एवं रात्रि में योग संकीर्तन में कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर भजन, योग गीत, नृत्य नाटिका व अन्य कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वर्ष के दौरान अच्छा कार्य करने वाले योग जिलों व उनके कार्य कर्ताओं को शिविर में सम्मानित किया गया। शिविर के सुंदर आयोजन के लिए सभी स्थानीय योग जिलों के कर्मठ कार्यकर्ताओं व हरियाणा प्रांत इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया।

विभिन्न सत्रों में मंच संचालन अमित महाजन, डॉ ओमप्रकाश, सतीश महाजन, सुमन विरमानी, सुनीता वासन, हरियाणा प्रांत मंत्री मानसिंह इत्यादि ने किया। हरियाणा प्रांत इकाई के संगठन मंत्री रामपाल गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेश अरोड़ा, स्थानीय योग जिला प्रधान देवी दयाल सैनी, सुमन तोमर, मनीराम सैनी, कमला देवी, सीमा सांगवान व उनकी कर्मठ टीम के सदस्यों सहित तीनों प्रांतों के जिला प्रधान, मंत्री, जिला व जोन अधिकारी, कार्यकर्ता व केंद्र प्रमुख तथा शिक्षक लगभग 400 की संख्या में शिविर में उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रस्ताव एवं शांति पाठ के साथ शिविर का सुंदर समापन हुआ।

error: Content is protected !!