किसान जब अपने हक की मांग करते है तो सरकार उन पर गोलियां चलवाती है बजट में किसानों की आर्थिक सुरक्षा का तक का कोई जिक्र नहीं कुमारी सैलजा हर जिला में मेडिकल कालेज बनाना भी एक जुमला, इसके लिए कोई बजट तक नहीं रखा गुरुग्राम / गुरुग्राम, 24 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखंड प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा शनिवार को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध गुरुग्राम के भौंडसी में सोहना रोड पर स्थित जोधा फार्म में आयोजित सत्ता परिवर्तन जनसभा में पहुंची। उन्होंने जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि बजट में आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह किया गया है। आंकड़ों से पेट नहीं भरता न ही नौकरी मिलती। उन्होंने कहा कि संसद में सुषमा स्वराज ने प्रणव मुखर्जी को कहा था कि आंकड़ों से पेट नहीं भरता, आज मैं बीजेपी को उनकी बात याद दिलाना चाहती हूं कि आंकड़े पेश करने से किसी को लाभ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद थी कि कर्ज माफ होगा पर मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया उसमें सिर्फ ब्याज माफी की बात है जो किसानों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि किसान जब अपने हक की मांग करते है तो सरकार उन पर गोलियां चलवाती है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बीजेपी ने 5100 रुपए पेंशन देने का वादा लोगों से किया था पर 5100 रुपए पेंशन देना तो दूर की बात जो पहले से पेंशन लगी हुई थी उनकी भी काट रहे है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर सियासत कर रही है, जबकि भगवान राम हम सबके है। क्या बीजेपी ने हमें राम-राम करना सिखाया है? मंदिर पहले भी बनते रहे है और आगे भी बनते रहेंगे। भगवान हम सबके है। राम का नाम लेने के लिए हमें बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकारी नौकरियों के नाम पर घोटाले पर घोटाले हो रहे है। अब तो प्राइवेट नौकरियों के भी लाले पड़ गए है। लोग अगर अपना काम शुरू करते है तो बीजेपी की गलत नीतियों के कारण उसे भी काम बीच में छोडना पड़ता है। लाभ सिर्फ बड़े घरानों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि उज्जवला स्कीम के तहत सरकार ने लोगों को सिलेंडर तो दे दिए पर महंगाई के चलते लोग सिलेंडर को दोबारा से नहीं भरवा पा रहे। रोजगार न होने पर बेकलोग की सीटें न भर कर एससी व बीसी वर्ग के साथ अन्याय किया जा रहा है। आज प्रदेश के युवा का पलायन हो रहा है। ये सरकार तो संविधान को ही बदलना चाहती है ताकि लोगों को उनके हक न मिल सकें। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का हर व्यक्ति दुखी हो चुका है। ऐसे में आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को उनके बनते हक दिए जाएंगे। सभी वर्गों के लिए योजनाएं लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी के नेता भाषणों से लोगों का पेट भरना चाहते है पर लोगों का पेट भाषणों से नहीं बल्कि काम से भरेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार का जो अंतरिम बजट पेश किया गया जिसमें नए पहलुओं पर बात करने के बजाय फिर से उन्हीं जुमलों के साथ हाजिर हुई जिसके लिए भाजपा जानी जाती है। जनता को इस बजट से काफी उम्मीद थी कि उन्हें महंगाई, बेरोजगारी एवं टैक्स में राहत मिलेगी लेकिन उन्हें सिर्फ और सिर्फ निराशा ही मिली है। उन्होंने कहा है कि किसान विरोधी सरकार ने अपने बजट में किसानों की आर्थिक सुरक्षा का कोई जिक्र नहीं किया। बजट में ओपीएस (वन पेंशन स्कीम) की भी कोई चर्चा नहीं की गई। गरीबों को पक्के मकान देने के वादे को सरकार ने बजट में कोई जगह नहीं दी। विभिन्न विभागों में 1.80 लाख से भी ज्यादा रिक्त पदों के लिए भी सरकार खामोश रही। बेलगाम महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई जैसे कांग्रेस शासित प्रदेशों में 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहे हैं, हरियाणा में जनता की मांग होने के बावजूद इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई। कांग्रेस शासित अन्य प्रदेशों की तरह फ्री बिजली भी जनता की मांग थी लेकिन बजट में इसका भी कोई जिक्र नहीं किया गया। न तो इस बजट में किसानों के हित में ठोस कदम उठाए गए, न ही बेरोजगार युवाओं के लिए, प्रदेश सरकार ने बस खानापूर्ति की। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी न देकर किसानों के साथ अन्याय किया है। ऐसा ही अन्याय रोजगार न देकर युवाओं के साथ किया गया है। महंगाई बढ़ाकर महिलाओं के साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने कहा कि हर जिला में मेडिकल कालेज बनाना भी एक जुमला ही है। बजट में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए कोई बजट नहीं रखा गया है। सिरसा में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शिलान्यास करवाया लिया और उक्त भूमि पर एक बोर्ड लगा लिया पर आज तक कुछ नहीं हुआ। जब मेडिकल कालेज निर्माण के लिए बजट तक नहीं रखा गया तो फिर निर्माण कैसे होगा। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृव में इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे, ये खट्टर सरकार का आखिरी बजट साबित होगा। इस अवसर पर आयोजनकर्ता कुलदीप गुर्जर सोहना, डॉक्टर अजय चौधरी, राकेश तंवर पृथला, बलजीत कौशिक, राव कमलबीर, राजेश अंबरसर, अनीता ढुल, राहुल गुर्जर, कंमाडो हिदायत खान नूंह विधानसभा, रजिया बानो, आसीन खान, हुसैन खान, सतवीर गुर्जर,भाई रामसिंह पूर्व प्रमुख, हिम्मत सिंह यादव, मोहन ढिल्लों, राजेश यादव, निर्मला यादव पूर्व प्रत्याशी यमुनानगर, धर्मपाल गुप्ता, हरिओम कौशिक, एस एल शर्मा, योगेश डिंगरा, एडवोकेट वंदना सिंह, संजीव चौधरी, सुभाष कौशिक, मास्टर ईश्वर खेदर, राजेन्द्र वाल्मीकि, राजेश पहलवान, सुखबीर सिंह जांटी, रिंकु सैनी, दीपक चौधरी बल्लभगढ़, ओमबीर शर्मा, सुभाष तंवर, इब्राहिम इंजीनियर आदि मौैजूद थे। Post navigation सीएम ने किया 821 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचनाएं