चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के इशारों पर खुद चुनाव आयोग ने की धांधली ,सुप्रीम कोर्ट का एक्शन सराहनीय : हनुमान वर्मा मसीह तो एक मोहरा असली षड्यंत्रकारी को सलाखों के पिछे डाले सुप्रीम कोर्ट : हनुमान वर्मा सुप्रीम कोर्ट ने देश के सामने उजागर की बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत : हनुमान वर्मा चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे पलटकर सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र में डाली सांसे : हनुमान वर्मा हिसार ।। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों को पलटकर मोदी सरकार की बेईमानी को देश के सामने उजागर किया है । जो सराहनीय है । इससे बीजेपी का घमंड टूटा है। वर्मा ने कहा की चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनाव नतीजों में धांधली की गई थी। जिसकी विडियो पूरे देश में वायरल हुई थी। आम नागरिक बीजेपी के इस गैर लोकतांत्रिक कृत्य से बेहद खफा हो गया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत और तानाशाही का पर्दाफाश कर मेयर चुनाव नतीजों को पलटकर लोकतंत्र में सांसे डालने का काम किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से आम नागरिक को भारतीय न्याय प्रणाली पर विश्वास ओर ज्यादा बढ़ा है। वर्मा ने कहा की चुनाव आयोग मोदी सरकार की कठपुतली बन चुका है। इसलिए मौजूदा अधिकारियों के रहते निष्पक्ष चुनाव होना बड़ा संदिग्ध लग रहा है। बीजेपी सरकार ने अपना चुनावी एजेंडा पूरा करने के लिए अपने चहेते अधिकारियों को चुनाव आयोग में नियुक्तियां देनी शुरू कर रखी हैं। ये चुनाव अधिकारी बीजेपी एजेंट की भूमिका निभाकर हर हाल में बीजेपी को चुनावों में विजय घोषित करना चाहते है। मोदी सरकार इन अधिकारियों को चुनावों में खुली छूट और असीमित शिक्तियाँ देने के लिए ही पिछले साल मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्तियां,सेवा शर्तें एवं पदावधि ) विधेयक लाई थी। वर्मा ने कहा कि ये मसीह तो मात्र एक मोहरा है । सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि इस के जो असली षड्यंत्रकारी है उन सब को सलाखों के पिछे डाले । ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत ना करें । अगर देश में निष्पक्ष चुनाव करवाने है तो सुप्रीम कोर्ट को स्वयं सबको देश के सामने बेनकाब करने पड़ेंगे । वर्मा ने कहा हमारी अपील है उन सब भाजपा वालों से जो अपने आकाओं के कहने पर गलत काम करते हैं पर जब फंस जाओगे तो आप में भी मसीह वाली स्थिति होगी । सब आप लोगों से पल्ला झाड़ लेंगे । वर्मा ने कहा की ऐसे में अगले लोकसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट को ही खुद स्वत संज्ञान लेकर अपनी अध्यक्षता में ही चुनाव संपन्न करवाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाने के लिए जिस तरह से विशेष शक्तियों का प्रयोग करके चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों को पलटा है वो अपने आप में दुर्लभतम है। देश के आम नागरिकों में इस बात की चर्चा हैं की मौजूदा चुनाव आयोग जब छोटे से चंडीगढ़ मेयर चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष नही करवा पाया तो कैसे यहीं चुनाव आयोग पूरे देश के अगले आम लोकसभा चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न करवाएगा ? Post navigation धरती को प्यार करो, इसका चेहरा खूबसूरत बन जायेगा, गंगा हृदय रोग से पीड़ित और उपचार कर रहे हैं ब्यूटी पाॅर्लर : राजेंद्र राणा नही रहे आवाज़ की दुनिया के दोस्त ………