गुजरात पोरबंदर में आयोजित 28 वें सांदीपनि गौरव अवार्ड समारोह में रमेश भाई ओझा व अन्य संतों की मौजूदगी में मिला सम्मान। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 17 फरवरी : देशभर में गौ संरक्षण, संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार, कन्या शिक्षा, योग, भारतीय संस्कृति एवं संस्कार, विज्ञान, स्वास्थ्य, आध्यात्म इत्यादि क्षेत्रों में संस्थाओं का संचालन कर रहे श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को गुजरात पोरबंदर में श्री हरि मंदिर पाटोत्सव 2024 के अवसर पर 28 वें सांदीपनि गौरव अवार्ड समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को विश्व विख्यात कथावाचक एवं धर्मगुरु परम पूज्य भाई श्री रमेश भाई ओझा के साथ देश महान संत महापुरुषों की उपस्थिति में देवर्षि अवार्ड से सम्मानित किया गया। सिंगला ने बताया कि रमेश भाई ओझा के मार्गदर्शन में गुजरात पोरबंदर में सांदीपनि विद्या निकेतन के सांदीपनि सभागृह में तीन दिवसीय 28 वां सांदीपनि गौरव अवार्ड समारोह आयोजित किया गया था। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को देवर्षि सम्मान मिलने पर देशभर की श्री जयराम संस्थाओं में खुशी की लहर है वहीं उत्तर भारत सहित देश के महान संतों एवं संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज,षडदर्शन साधुसमाज के संरक्षक महंत बंसी पुरी, अध्यक्ष परमहंस ज्ञानेश्वर, उपाध्यक्ष महंत गुरुभगत सिंह, कोषाध्यक्ष महंत महेश मुनि, महासचिव महंत ईश्वर दास, संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,महंत सर्वेश्वरी गिरि,संत आत्मविभोर पुरी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। जयराम संस्थाओं के ट्रस्टी के.के. कौशिक, राजेंद्र सिंघल, श्रवण गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, कुलवंत सैनी, पवन गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजेश सिंगला, डा. नरेंद्र पाल सिंह गुप्ता, श्री जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष टी.के. शर्मा, निदेशक एस.एन. गुप्ता इत्यादि ने भी बधाई दी है। Post navigation सड़कें और इंटरनेट बंद करके जनता को परेशान कर रही है सरकार : अशोक अरोड़ा उत्तरप्रदेश के ढेड़िया नृत्य में कलाकारों ने दिखाई प्रादेशिक झलक, दर्शकों से बटौरी वाहवाही