दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने वकील के जरिए अदालत से कहा कि,” मैं आना चाहता था, लेकिन अचानक से कॉन्फिडेंस मोशन गया, और बजट सेशन भी चल रहा है, इसलिए मीटिंग चल रही है. नई दिल्ली – दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं दिया, इस पर जवाब देने के लिए अरविंद केजरीवाल आज वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने उनको 16 मार्च को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का आदेश दिया है. दरअसल अरविंद केजरीवाल ने आज फिज़िकली पेशी से छूट के लिए अर्ज़ी दाखिल की थी. उनके वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की इजाज़त मांगी थी. केजरीवाल के वकील ने अदालत से कहा कि आज बजट सेशन है, ट्रस्ट मोशन भी सदन में पेश होना है, इसके लिए उनको मीटिंग में शामिल होना है. वकील के जरिए सीएम केजरीवाल ने कहा आज मैं आना चाहता था, लेकिन अचानक से कॉन्फिडेंस मोशन गया, और बजट सेशन भी चल रहा है, इसलिए मीटिंग चल रही है. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को करेगी. 16 मार्च को अब केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर पेश होना होगा. बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय अरविंद केजरीवाल को अब तक पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. अब ईडी उनको छठा समन भेजा है.आज दिल्ली की एक अदालत में केजरीवाल इसी का जवाब देने के लिए पेश हुए. Post navigation नेहरू, वाजपेयी, मनमोहन से मोदी तक…………. किस सरकार ने कितने बनवाए एम्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक राज्य में एम्स स्थापित करने की घोषणा की है- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज