श्री विज ने अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में भी भर्ती हुए एक डीएसपी और दो पुलिस के जवानों का कुषलक्षेम लिया

चण्डीगढ, 13 फरवरी- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा के अंबाला के साथ लगते शंभू बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान जख्मी हुए देष के जाने-माने न्यूज चैनल आजतक के संपादक श्री सतेन्द्र चौहान का मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में जाकर हालचाल जाना। श्री विज ने आज ही अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में किसान आंदोलन के दौरान जख्मी हुए एक डीएसपी और दो पुलिस के जवानों का कुषलक्षेम भी जाना।

इस दौरान उन्होंने आजतक न्यून चैनल के संपादक से किसान आंदोलन की कवरेज के संबंध में बातचीत की और इस घटना के बारे में जानकारी ली। ऐसे ही, श्री विज ने अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल में भर्ती हुए जख्मी एक डीएसपी और दो पुलिस के जवानों का कुषलक्षेम जाना और डाक्टरों को उनके उपचार के संबंध में निर्देष दिए।

उल्लेखनीय है कि किसानों ने विभिन्न मांगों के लिए दिल्ली मार्च का आहवान किया हुआ है जिसके चलते आज हरियाणा के अंबाला के साथ लगते शंभू बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान यह घटनाक्रम हुआ है।  

error: Content is protected !!