बाल कलाकार में स्नेहलता ने प्रथम व महिला नायिका में अन्नु खनगवाल ने पाया द्वितीय स्थान चण्डीगढ, 3 फरवरी – अखिल भारतीय नागरिक सेवा के तत्वाधान में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित डॉक्र बसंतराव देशपांडे सभागार में संगीत, नृत्य व नाटक प्रतियोगिता- 2024 में हरियाणा के लगभग 560 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हरियाणा दल के संयोजक जसविंदर संधू ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के प्रतिभागियों ने हरियाणवी रंग बिरंगे परिधान पहनकर गीत एवं नृत्य में बड़ी निष्ठा एवं समर्पण के साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत जिस प्रकार हरियाणा की बेटियों ने पूरे भारत में अभिनय की धाक जमाई है, उसी प्रकार बाल कलाकार के रूप में स्नेहलता ने प्रथम व महिला नायिका के रूप में अन्नु खनगवाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। शास्त्रीय नृत्य के साथ समूह लोकनृत्य व एकल नृत्य में भी हरियाणवी प्रस्तुति उम्दा रही। नागपुर के जिला अधिकारी डा. विपिन इंताकर ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डॉ. विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को विशेष उपलब्धि पर बधाई दी। इस सांस्कृतिक दल में सतीश, लोकेश, अशोक वशिष्ठ, शंकर चौधरी, यशपाल, सतीश दलाल, सुनील कुमार, पवन सागर, नरेन्द्र कुमार, अश्विनी शर्मा, राममेहर नाड़ा, आशा शर्मा, प्रीति शर्मा, नितिका, अजय चेरवाल, रूपम, सीमा श्योराण तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से रणवीर सिंह, सतीश कुमार, मदन लाल शामिल थे। Post navigation उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने ‘हरियाणा सरकार के 9 अतुलनीय वर्ष’ नामक पुस्तक का किया विमोचन मनोहरलाल ने दिया हर बूथ जीतने का लक्ष्य …….