जिला नूह के रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरकेश को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार चंडीगढ़ 15 जनवरी। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला नूह के रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हरकेश को 50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हरकेश द्वारा एफआईआर में से आरोपियों के नाम निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि रोजकामेव पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हरकेश द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर में से आरोपियों के नाम निकालने की एवज में 50 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और आरोपी हरकेश को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। Post navigation किताबें मनुष्य को नैतिकता का पाठ पढ़ाती हैं, अच्छी किताबें अच्छा मनुष्य बनाती है -मनोहर लाल चौ. ओम प्रकाश चौटाला द्वारा अजय चौटाला परिवार को इनेलो में शामिल होने का न्योता देने वाली खबर कोरा झूठ