नगरपरिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर योगेश शर्मा ने रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों की खोली पोल। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 3 जनवरी : जजपा नेता योगेश शर्मा ने कहा कि थानेसर नगर परिषद में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ विधायक और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इन सभी रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के कारण आमजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि वह ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जजपा नेता योगेश शर्मा बुधवार को थानेसर नगर परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों की पोल खोलते नजर आए। योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा आवास उपलब्ध करवाने की योजना के एवज में 50 हजार रुपए तक की रिश्वत मांग रहे हैं। अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत की दस्तावेजों संग खोली पोल।जजपा नेता योगेश शर्मा ने मीडिया को सरकारी दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि नगरपरिषद के एक ठेकेदार और अधिकारी जेई ने मिलकर जमीन की खरीद की है। जोकि सरकारी नियमों के खिलाफ है और सीधे तौर पर नगरपरिषद में चल रहे भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचाएंगे। Post navigation जनता अपने साथ हुए विश्वासघात का बदला अगले चुनाव में वोट की चोट से लेगी – दीपेन्द्र हुड्डा राजस्थान में सरस्वती नदी पर स्थापित किया जाएगा एक रिसर्च सेंटर : धुमन