कहा : हरियाणा में बाढ़ से हुए नुक़सान का मुआवज़ा माँगने वाले किसानों की संख्या 1 लाख 41 हजार है, लेकिन मुआवज़ा सिर्फ 34 हजार 511 किसानों को मिला कैथल, 16 दिसंबर 2023 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कैथल से एक बयान जारी करते हुए खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बाढ़ मुआवज़े को लेकर हरियाणा के किसानों से, विशेषत: कैथल व गुहला चीका के किसानों से भाजपा-जजपा सरकार ने क्रूर व भद्दा मज़ाक़ किया है। हरियाणा में बाढ़ से हुए नुक़सान का मुआवज़ा माँगने वाले किसानों की संख्या 1 लाख 41 हजार है, लेकिन मुआवज़ा मिला सिर्फ 34 हजार 511 किसानों को। उन्होंने कहा कि किसानों के मुताबिक हरियाणा में 6 लाख 87 हजार एकड़ बाढ़ के कारण नुकसान हो गया। लेकिन खट्टर सरकार ने सिर्फ 99 हजार 39 एकड़ एरिया का ही मुआवज़ा दिया। इनको भी नुक़सान हुई फसल-ट्यूबवेल-कोठे-लाईन का मुआवज़ा मिला मात्र ₹9,895 प्रति एकड़। सुरजेवाला ने कहा कि कैथल में बाढ़ से हुए नुक़सान का मुआवज़ा माँगने वाले किसानों की संख्या 15 हजार 347 है, लेकिन मुआवजा सिर्फ 3 हजार 31 किसानों को ही मिला। इसके अतिरिक्त किसानों के मुताबिक कैथल में 1 लाख 15 हजार एकड़ एरिया का नुक्सान हुआ। लेकिन किसान को मुआवजा सिर्फ 4 हजार 895 एकड़ का ही मिला। भाजपा जजपा सरकार ने सीधे तौर से किसानों के अरमानों व हकों को लूटने का काम किया है। रणदीप सुरजेवाला ने सीधे तौर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जबाब मांगते हुए कहा कि :- 1,06,489 किसानों को मुआवज़ा क्यों नहीं दिया? इन मेहनतकश किसानों का क्या क़सूर है? किसान की 5,87,961 एकड़ ज़मीन का एक फूटी कौड़ी भी मुआवज़ा क्यों नहीं? क्या खट्टर-दुष्यंत की जौड़ी का मानना है कि वहाँ बाढ़ ही नहीं आई और आई तो कोई नुक़सान ही नहीं हुआ? किसान के घरों, ट्यूबवेल, खेत के कोठों, मवेशियों के नुक़सान का मुआवज़ा क्यों नहीं? क्या बाढ़ से मरने वाले ग्रामीणों की ज़िंदगी की क़ीमत मात्र चार लाख रुपये है? परिवारों को कम से कम पच्चीस लाख प्रति परिवार की राहत क्यों नहीं? भूमिहीन मज़दूरों, विशेषतः हमारे SC-BC के भाइयों व परिवारों का सारा समान ख़राब हुआ तथा मकानों का नुक़सान हुआ, पर उसका मुआवज़ा क्यों नहीं? बाढ़ से टूटी गाँव की गलियों, स्कूलों, ग़रीबों की चौपालों के पुनर्निर्माण का पैसा कब देंगे? भाजपा-जजपा के विधायक चुप क्यों हैं? जनता के लिए न्याय क्यों नहीं मांग रहे? मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के साथी विधानसभा में इस मामले को ज़ोर-शोर से उठा सरकार की जबाबदेही सुनिश्चित करेंगे और किसानों व ग़रीबों को राहत दिलवायेंगे। Post navigation विधालय के शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा कर कक्षाओं से दूर किया जा रहा है मौजूदा भाजपा सरकार पूरी तरह जनविरोधी तथा अपराधियों की पक्षधर है : ओमपाल भाल